अब तक करीब आठ लाख श्रद्धालु कर चुके हैं चार धामों के दर्शन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
देहरादून : अब तक देश-विदेश के करीब आठ लाख श्रद्धालु उत्तराखंड के चार धामों, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री दर्शन कर चुके हैं, जबकि लाखों अन्य दर्शन हेतु अपना पंजीकरण करवा चुके हैं। मई माह तक के लिए पंजीकरण के स्लॉट पूरे हो गए हैं। 22 मई से हेमकुंड साहिब गुरुद्वारे के कपाट भी खुल रहे हैं। सभी तीर्थों में व्यवस्थाएं बनी रहें, इसके लिए सरकार ने तीर्थयात्रियों की संख्या निर्धारित कर दी है। बद्रीनाथ दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदिन 16000, केदारनाथ के लिए 13000, गंगोत्री के लिए 8000, यमुनोत्री और हेमकुंड साहिब के लिए 5000-5000 तय की गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी तीर्थयात्री सकुशल तीर्थयात्रा करें, यह उनकी पहली प्राथमिकता है। वहीं बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी हरीश गौड़ ने बताया कि शुक्रवार रात तक चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 7,75,842 रही, जो शनिवार तक 8 लाख से अधिक हो जाएगी।
(जी.एन.एस)