बाबा बर्फानी की अमरनाथ गुफा के बाहर जवानों ने किया योगा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जम्मू : देश-दुनिया में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। देश के हर कोणे में मंगलवार को लोगों ने सुबह योगासन कर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। दिल्ली से लेकर कन्याकुमारी तक लोगों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया। वाराणसी में भी गंगा जी के किनारे साधु-संतों ने योगासन किया। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने केंद्र शासित प्रदेश में ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर आयोजित कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए मंगलवार को यहां डल झील के किनारे योग आसन किए।
वहीं सेना के जवानों ने बाबा बर्फानी की अमरनाथ गुफा के बाहर योगा किया। सेना के जवानों के योग करते की खूबसूरत तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि 30 जून से अमरनाथ यात्रा शुरू हो रही है। कोरोना के कारण दो साल तक अमरनाथ यात्रा स्थगित रही थी जिस कारण केंद्र सरकार को उम्मीद है कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बर्फानी के दर्शनों को आएंगे। अमरनाथ यात्रा के मद्देनजर कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
(जी.एन.एस)