एंटरटेनमेंट
Trending

किसी ने 10वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी तो किसी ने 5वीं के बाद घर बसा लिया, जानिए 'बिग बॉस 17' में धमाल मचा रहे प्रतियोगियों ने कितनी की है पढ़ाई?

टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 17' इस बार टीवी सेलेब्स से लेकर यूट्यूबर्स, पत्रकार, वकील जैसे नामी लोग आए हैं

एंटरटेनमेंट : टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 17’ इस बार टीवी सेलेब्स से लेकर यूट्यूबर्स, पत्रकार, वकील जैसे नामी लोग आए हैं. आइए जानते हैं बिग बॉस हाउस के घर में कौन कितना पढ़ा लिखा है।

मुनव्वर फारूखी

बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट मुनव्वर फारूखी ने शो में अपनी पढ़ाई को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि वे सिर्फ 5वीं क्लास तक ही पढ़ें है. घर के हालात ठीक नहीं होने की वजह से वे आगे नहीं पढ़ पाए।

अंकिता लोखंडे

अंकिता लोखंडे टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने इंदौर से अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट की हुई है. साथ ही वे एक बैडमिंटन प्लेयर भी रह चुकी हैं।

मनारा चोपड़ा

मनारा चोपड़ा भी काफी पढ़ी लिखी हैं. उन्होंने बीबीए में ग्रेजुएशन की हुई है. साथ ही वे एक फैशन डिजाइनर भी हैं।

ऐश्वर्या शर्मा

टीवी एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा ने इंजीनियरिंग की हुई है. इसके अलावा वे एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर भी हैं।

नील भट्ट

‘बिग बॉस 17’ कंटेस्टेंट नील भट्ट ने एलएलबी की पढ़ाई की हुई है।

सना रईस खान

सना रईस खान पेशे से एक वकील हैं. उन्होंने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का केस लड़ा था और जीत हासिल की थी।

रिंकू धवन

टीवी की दिग्गज एक्ट्रेस रिंकू धवन भी काफी पढ़ी-लिखी हैं. उन्होंने ग्रेजुएशन की हुई है।

जिग्ना वोरा

वैसे तो जिग्ना वोरा एक क्राइम पत्रकार हैं, लेकिन इसके अलावा उन्होंने लॉ की पढ़ाई भी की हुई है।

रैपर खानजादी

रैपर खानजादी ने बिग बॉस हाउस में खुलासा किया है कि वे सिर्फ 10वीं तक पढ़ी हैं. घर से बार-बार भागने की वजह से वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सकीं।

सनी आर्या उर्फ तहलका

यूट्यूबर सनी आर्या उर्फ तहलका भी ग्रेजुएट हैं. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हुआ है।

अनुराग डोबाल उर्फ यूके राइडर

यूट्यूबर अनुराग डोबाल उर्फ यूके राइडर भी ग्रेजुएट हैं. उन्होंने उत्तराखंड यूनिवर्सिटी से अपनी ग्रेजुएशन की है।

अरूण माशेट्टी

गेमर अरूण माशेट्टी हैदराबाद के रहने वाले है. उन्होंने यहां से ही अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की है।

विक्की जैन

अंकिता लोखंड़े के पति विक्की जैन पेशे से एक बिजनेसमैन हैं. उन्होंने एमबीए के साथ ही इकोनोमिक्स में ग्रुजेएशन किया हुआ है।

ईशा मालवीय

ईशा मालवीय की बात करें तो उन्होंने सिर्फ 12वीं तक की ही पढ़ाई की हुई है।

अभिषेक कुमार

अभिषेक कुमार ने सिर्फ हाई स्कूलिनिंग की हुई है. 10वीं के बाद उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी।

Saba Khan

हमारा उद्देश्‍य देश और दुनिया के लोगों को वास्तवविकता से अवगत कराना, विशेष रूप से राजनीतिक खबरों पर पैनी नजर और समसामयिक घटनों का विष्लेषण एवं अपराध समाचारों को सब से पहले आपतक पहुँचाना हमारी जिम्मेदारी
Back to top button