सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी : पुलिस ने Curlies club के मालिक और एक ड्रग पेडलर को किया गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
हिसार : बीजेपी की नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत की गुत्थी उलझी हुई है। इस मामले में गुरुवार को गोवा पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। सोनाली के भाई की शिकायत पर टिक-टॉक स्टार के पीए सुधीर और उसके साथी सुखविंदर को गिरफ्तार कर लिया गया है इसके साथ ही पुलिस ने Curlies club के मालिक और एक ड्रग पेडलर को भी गिरफ्तार किया है।
होटल के मालिक ने इस बात की पुष्टि की है कि सोनाली फोगाट अपने दो लोगों के साथ उनके रेस्टोरेंट पर आईं थीं। गोवा पुलिस की पूछताछ में कर्लीज रेस्टोरेंट के मालिक ने आगे बताया कि सोनाली फोगाट के स्टाफ़ और उन्हें कोई पहचानता नहीं था, इस वजह से उन्हें दूसरे सामान्य ग्राहकों की तरह ट्रिट किया गया था। वहीं, इस केस में हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार भी सीबीआई जांच कराने के लिए तैयार दिख रही है।
(जी.एन.एस)