वर्ल्ड कप फाइनल के लिए होटलों में खास तैयारी, विकेट गिरने पर खास ऑफर, बिल पर 25 फीसदी तक की छूट
रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच क्रिकेट वर्ल्ड का फाइनल मैच है और आम दर्शकों के साथ-साथ बड़े होटल और मल्टीप्लेक्स भी इसके लिए तैयार हैं.
रायपुर. क्रिकेट वर्ल्ड का फाइनल मुकाबला रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच है और आम दर्शकों के साथ-साथ बड़े होटल और मल्टीप्लेक्स भी इसके लिए तैयार हैं. फाइनल मैच रविवार को मल्टीप्लेक्स में भी दिखाया जाएगा। वहीं, बड़े-बड़े होटलों में उपभोक्ताओं के लिए बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं और खाने के बिल पर 20 से 25 फीसदी की छूट दी जा रही है |
होटल संचालकों का कहना है कि पूरे वर्ल्ड कप के दौरान भारत के हर मैच के लिए होटलों में तैयारियां और ऑफर जबरदस्त रहे. फाइनल मुकाबला रविवार को है. ऐसे में ऑफर और भी शानदार होंगे. यह व्यवस्था होटल कोर्टयार्ड मैरियट, सेलिब्रेशन सहित शहर के सभी छोटे-बड़े होटलों में उपलब्ध है। खासकर होटल कोर्टयार्ड मैरियट में व्यंजनों के नाम खिलाड़ियों और रन, विकेट, शतक के आधार पर रखे गए हैं |
जानकारी के मुताबिक
एलबीडब्ल्यू के लिए चिकन के लेमन बेसिल लिंक्स, कैप्टन कूल के लिए मस्टर्ड माही टिक्का, रिवर्स स्वीप के लिए कर्ड राइस खिबे, हेलीकॉप्टर शॉट्स के लिए पेरी पेरी स्पाइसेज पोटैटो चीज शॉट्स, पावर प्ले के लिए क्रिस्पी ब्रेड फ्लेक्स क्रस्टेड मिंट और चीज। पैटीज़ आदि इसके साथ ही रन आउट, विकेट, सिक्सर, चौका और शतक पर भी अलग-अलग ऑफर हैं। व्यंजनों का आनंद लेने के साथ-साथ दर्शक बड़ी टीवी स्क्रीन पर मैच का भी आनंद ले सकेंगे |
सामान में टिकट 400 रुपये से लेकर 700 रुपये तक हैं
वर्ल्ड कप का फाइनल मैच शहर के बड़े मल्टीप्लेक्स और पीवीआर में दिखाया जाएगा। जिसके लिए टिकटों की कीमत 400 रुपये से लेकर 700 रुपये तक है। मैग्नेटो मॉल में सीटों की तीन श्रेणियां हैं, जिनमें से प्राइम और रिक्लाइंड सीटें हैं, जो शनिवार को ही पूरी तरह भर गईं। क्लासिक क्लास में कुछ ही सीटें बची हैं। क्लासिक और प्राइम सीट की कीमत 450 रुपये और रिक्लाइनर सीट की कीमत 650 रुपये है।
जीई रोड स्थित सिटी मॉल 36 में 400 रुपये की प्लेटिनम सीट
400 रुपये की क्लब और 500 रुपये की गोल्ड एरिया भी लगभग पूरी बुक हो चुकी है। सिटी सेंटर मॉल में मैच देखने के लिए टिकटों की शुरुआती कीमत 500 रुपये (क्लासिक) और रिक्लाइनर सीटों के लिए अधिकतम 700 रुपये है, जो लगभग पूरी तरह से बुक हो चुकी है। क्लासिक सीट की कीमत 500 रुपये है |