अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं शोपीस बने हुए राजकीय नलकूप

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सैदनपुर बाराबंकी : किसान खरीफ की फसल काटने के बाद रवी की फसल की बुवाई के लिए अपने खेतों की तैयारी करने में मशगूल दिखाई दे रहे हैं वही क्षेत्र के राजकीय नलकूप शोपीस बने हुए अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं । धान की फसल काटने के बाद किसान रवी की फसल के लिए तैयारी करते हुए खेतों की छपाई का कार्य किसानों ने शुरू कर दिया है वहीं क्षेत्र के ग्राम किंतूर में लगा राजकीय नलकूप करीब तीन वर्षों से बंद पड़ा हुआ है जिससे किसानों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा इसी प्रकार से ग्राम पंचायत कटका लोध पुरवा आदि गांवो के राजकीय नलकूप काफी अर्से से बंद पड़ें हुए हैं ।इसी समस्या के दृष्टिगत रिंकू अनिल कुमार राजा राम राम लखन आदि किसानों ने बिगड़े हुए राजकीय नलकूपों की मरम्मत कराए जाने की शासन से मांग किया है ।