बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। बीते दिनों की गिरावट पर ब्रेक लगाते हुए बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सूचकांक 503 अंक या 0.94 फीसदी की तेजी लेते हुए 54,252 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 144 अंक या 0.90 फीसदी की उछाल के साथ 16,170 के स्तर पर बंद हुआ। इससे पहले मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच शेयर बाजार के दोनों इंडेक्स तेजी के साथ खुले थे। बीएसई के सेंसेक्स ने 315 अंक या 0.59 फीसदी की बढ़त लेते हुए 54,065 के स्तर पर कारोबार शुरू किया था। वहीं एनएसई का निफ्टी 91 अंक या 0.57 फीसदी तेजी लेते हुए 16,117 के स्तर पर खुला। बाजार खुलने के साथ लगभग 1160 शेयरों में तेजी, जबकि 499 शेयरों में गिरावट आई थी। वहीं इससे पहले बीते कारोबार सत्र में बीएसई का सेंसेक्स 303 अंक या 0.56 फीसदी टूटकर 53,749 के स्तर पर बंद हुआ था।
(जी.एन.एस)