शेयर बाजार में आज भी तूफानी तेजी… सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल, रॉकेट बने ये 10 स्टॉक

मुंबई 

शेयर बाजार (Stock Market) में तेजी का सिलसिला जारी है. ईरान-इजरायल में सीजफायर (Iran-Israel Ceasefire) को लेकर दिए गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद मंगलवार को सेंसेक्स-निफ्टी तूफानी तेजी से भागते नजर आए थे, तो तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी दोनों इंडेक्स ने जोरदार ओपनिंग की है. एक ओऱ बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स (BSE Sensex) 430 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ खुला, तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 120 अंक से ज्यादा उछलकर ग्रीन जोन में ओपन हुआ. शुरुआती कारोबार में Titan, HCL, Trent और Reliance जैसे शेयर तेजी के साथ कारोबार करते दिखाई दिए. 

खुलते ही रॉकेट की तरह भागे इंडेक्स 
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स-निफ्टी ने खुलने के साथ ही रॉकेट सी रफ्तार पकड़ ली. बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) अपने पिछले बंद 82,055.11 की तुलना में जोरदार तेजी के साथ 82,448.80 के लेवल पर कारोबार शुरू किया और कुछ ही मिनटों में ये इंडेक्स 82500 के पार निकल गया. इसके अलावा एनएसई के निफ्टी (Nifty) ने भी पिछले बंद 25,044.35 के लेवल से चढ़कर 25,150.35 पर ट्रेड स्टार्ट किया और फिर 25,184 तक उछल गया. 

1621 शेयर तेजी के साथ ओपन
पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बीच बुधवार को शेयर बाजार की तेज शुरुआत हुई और निफ्टी 25150 से ऊपर ओपन हुआ. शुरुआती कारोबार में करीब 1621 कंपनियों के शेयरों में अपने पिछले बंद के मुकाबले तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत हुई, तो वहीं 479 कंपनियों के स्टॉक्स ऐसे रहे, जो गिरावट के साथ लाल निशान पर ओपन हुए. इसके अलावा 124 शेयरों की स्थिति में किसी भी तरह का कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. निफ्टी पर टाइटन, एनटीपीसी, ट्रेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर सबसे तेज उछाल वाले स्टॉक्स में शामिल ते, तो वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने फिसलकर शुरुआत की. 

इन 10 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी
अब बात करें, बुधवार को शुरुआती कारोबार में सबसे तेज भागने वाले स्टॉक्स के बारे में, तो लार्जकैप कंपनियों में शामिल टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन का शेयर (Titan Share) 1.50%, HUL Share (1.20%), M&M Share (1.10%) और Reliance Share करीब 1 फीसदी की उछाल के साथ कारोबार कर रहा था. तो वहीं मिडकैप कैटेगरी में शामिल GICRE Share (4.64%), NIACL Share (3.40%), Kalyan Jewellers Share (3%), Endurance Share (2.88%), Indian Hotel Company Share (2.75%) और Delhivery Share (2.73%) की उछाल के साथ ट्रेड कर रहा था.

इन शेयरों ने भी दिखाया दम 
अन्य भागने वाले शेयरों में Nykaa Share (2.10%), Jublee Foods Share (2%), SJVN Share (2.60%), Crisil Share (2.48%) की उछाल लेकर ट्रेड करता दिखा. स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों ने भी अपने दम दिखाया और शुरुआती कारोबार में इस कैटेगरी में शामिल MTNL Share (12.14%), Cupid Share (7.90%), Mukund Ltd Share (7.17%). Style Baazar Share (6.73%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News news desk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *