शिमला में जनरल स्टोर में अचानक लगी आग
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
ठियोग : जिला शिमला के ठियोग में एक जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई। दुकान से होकर गुजर रहे किसी व्यक्ति ने पुलिस को आगजनी की सूचना दी। खबर मिलते ही स्टोर का मालिक दुकान पर पहुंचा। जब दुकान का दरवाजा खोला तो आग पूरी तरह से चारों तरफ फैल चुकी थी। दमकल कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाने का काम शुरु कर दिया और समय पर आग पर काबू पा लिया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता चल नहीं पाया। दुकान के मालिक शुभम ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ समय पहले की दुकान में तकरीबन 20 से 25 लाख का सामान रखा गया था। पूरा सामान आग की भेंट चढ़ गया। आगजनी के चलते कितना नुकसान हुआ है, उसका फिलहाल आंकलन किया जा रहा है लेकिन प्रशासन की तरफ से प्रभावितों को राहत के तौर पर 10000 की राशि दी गई है।
(जी.एन.एस)