अक्टूबर से अप्रैल के बीच काफी अच्छा रहा है चीनी निर्यात, बंपर बढ़ोतरी
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : चीनी निर्यात अक्टूबर से अप्रैल के बीच काफी अच्छा रहा है। ISMA के आंकड़ों के मुताबिक इसमें 64 फीसद का उछाल आया है। इससे चीनी निर्यात बढ़कर 71 लाख टन हो गया है। ISMA ने कहा कि इससे बीते साल में इस अवधि में 43.19 लाख टन चीनी का निर्यात हुआ था। ISMA ने बयान में कहा कि पोर्ट और मार्केट से मिली जानकारी के मुताबिक 85 लाख टन चीनी के कॉन्ट्रैक्ट अब तक मिल चुके हैं। इसमें से 71 लाख टन चीनी अप्रैल 2022 तक बाहर भेजी जा चुकी है। ISMA ने बयान में कहा कि अभी 8 से 10 लाख टन चीनी बाहर भेजी जानी बाकी है। इसे इसी महीने बाहर भेजा जा रहा है। मार्केटिंग ईयर 2021-22 में 90 लाख टन चीनी निर्यात होने की उम्मीद है। इससे पिछले साल यह आंकड़ा 71.91 लाख टन था।
चीनी का उत्पादन 15 मई तक 14 फीसद बढ़कर 348.83 लाख टन पर पहुंच गया है। अक्टूबर 2021 से शुरू मौजूदा मार्केटिंग ईयर में गन्ने का उत्पादन बढ़ा है। ISMA के मुताबिक चीनी का उत्पादन एक साल पहले 304.77 लाख टन रहा था। चीनी का मार्केटिंग ईयर अक्टूबर से सितंबर के बीच चलता है। एथनाल में बदले बिना शुगर का कुल उत्पादन बढ़कर 58.07 लाख टन हो गया है। हालांकि एथनाल के उत्पादन को लेने के बाद वास्तविक चीनी उत्पादन 44.06 लाख टन हुआ। अप्रैल में कुल सेल 23.91 लाख टन अनुमानित है। बयान में कहा गया है कि मौजूदा सीजन में अप्रैल 2022 तक कुल बिक्री 160.05 लाख टन अनुमानित है, जो इससे पहले के साल में 152.61 लाख टन रही थी।
(जी.एन.एस)