पुलिस अधीक्षक ने दो दिनों में किया एक निरीक्षक समेत 120 पुलिस कर्मियों का स्थान परिवर्तन

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
जनपद की सुरक्षा के मद्देनजर बड़ा फेरबदल, 1 निरिक्षक व 45 उपनिरीक्षक समेत 74 आरक्षी व मुख्य आरक्षी बदले गये
गोंडा। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बीते दो दिनों के भीतर जनपद की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाने के क्रम में एक निरीक्षक समेत 120 पुलिस कर्मियों का स्थान परिवर्तन कर बड़ा संदेश दिया है कि, जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद बनाए रखने के लिए वह बड़े से बड़े व कड़े कदम उठाने से पीछे नहीं हटने वाले।
पुलिस अधीक्षक द्वारा 2 दिनों के भीतर 1 छपिया थाने के निरीक्षक संदीप सिंह को लाइन भेजते हुये 45 उपनिरीक्षक,36 मुख्य आरक्षी,34 आरक्षी समेत 1 महिला मुख्य आरक्षी व 3 महिला आरक्षियों का तबादला कर सीधा और स्पष्ट संदेश दिया है कि,उनके लिये जिले की कानून व्यवस्था व सुरक्षा सर्वोपरि है। जिसके लिये वह कुछ भी कर सकते हैं।
संभावना है कि,जल्दी ही अन्य स्थानांतरण सूची जारी हो सकती है।जिनमें कई निरिक्षक व उप निरीक्षकों का स्थानांतरण हो सकता है।जिसका जनपद के लोगों को इंतजार भी है।