एसवीसी सहकारी बैंक का शुद्ध लाभ 6.65 प्रतिशत बढ़ा
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
नई दिल्ली : एसवीसी सहकारी बैंक का वित्त वर्ष 2021-22 में शुद्ध लाभ 6.65 प्रतिशत बढ़कर 160.20 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। बैंक ने सोमवार को यह जानकारी दी। शहरी सहकारी बैंकों में दूसरे सबसे बड़े ऋणदाता एसवीसी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 150.21 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था।
बीते वित्त वर्ष के दौरान बैंक का कुल अग्रिम या ऋण में 8.40 प्रतिशत की बढ़त हुई है जबकि जमा 5.68 प्रतिशत बढ़कर 18,315 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। बैंक के चेयरमैन दुर्गेश चंदावरकर ने कहा कि पहली बार पूरे कारोबार ने 30,000 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार किया है। वित्त वर्ष के दौरान बैंक की सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) 3.96 प्रतिशत से घटकर 3.70 प्रतिशत रह गईं।
(जी.एन.एस)