असम में इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर छापा, 15 लाख रुपये के नकली नोट बरामद

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कोकराझार : असम में कोकराझार जिला के शिमूलटापू पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए 15 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं।
पुलिस ने बताया है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-31 के पास इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर छापा मार कर 500 रुपये के 15 लाख रुपये के नकली नोटों के बंडल बरामद किए गए। पुलिस ने नकली नोट सप्लाई करने वाले रविलाल लिम्बू को गिरफ्तार किया है। राज्य के लखीमपुर से नकली नोट प़ड़ोसी राज्य सिक्किम ले जाए जा रहे थे।