शूटिंग से जरा ब्रेक लेकर मनोज बाजपेयी ने किए बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर मनोज बाजपेयी इन दिनों झारखंड की राजधानी रांची में अपनी अपकमिंग फिल्म जोरम की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग से जरा ब्रेक लेकर एक्टर ने बाबा बैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए। बाबा के दर्शनों का एक वीडियो मनोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है, जिसे फैंस का खूब प्यार मिल रहा है।
मनोज बाजपेयी ने शूटिंग से ब्रेक लेकर भगवान शिव बाबा बैद्यनाथ धाम के देवघर मंदिर जाने के लिए रांची से 5 घंटे की यात्रा की और वहां पहुंच खूब पूजा अर्चना की। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर माथे पर चंदल तिल्क लगाए दोनों हाथ जोड़ पूजा कर रहे हैं। वीडियो शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ”बाबा धाम देवघर गए। इतने सालों में मेरी रक्षा करने, मुझे और मेरे परिवार को आशीर्वाद देने के लिए भोलेनाथ को धन्यवाद!! #बोल्बम #जोरम #झारखंड.”
मनोज बाजपेयी ने 18 साल की उम्र में अपनी यात्रा शुरू की थी। वह अपनी कांवड़ यात्रा शुरू करने के लिए गंगा नदी से पवित्र जल को लाने के लिए सुल्तानगज से देवघर की यात्रा करते थे और लगभग 100 किमी पैदल चलते थे। बाबा बैद्यनाथ धाम ज्योतिर्लिंग पर वह पवित्र जल चढ़ाते और तब से मनोज को यह विश्वास हो गया कि देवघर भोलेबाबा के आशीर्वाद से ही उनकी यात्रा संभव हो रही है। बाबा पर मनोज बाजपेयी को अटूट विश्वास है। वहीं काम की बात करें तो मनोज बाजपेयी को आखिरी बार मिलाप जावरी की फिल्म सत्यमेव जयते में देखा गया था। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म जोरम की शूटिंग कर रहे हैं।
(जी.एन.एस)