तालिबान ने इस्लाम और कुरान के अपमान के आरोप में मशहूर फैशन मॉडल को किया गिरफ्तार

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
तालिबान : तालिबान ने इस्लाम और कुरान के अपमान के आरोप में अफगानिस्तान के एक मशहूर फैशन मॉडल और उनके तीन साथियों को हिरासत में ले लिया। तालिबान के खुफिया महानिदेशालय ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया जिसमें फैशन मॉडल अजमल हकीकी के हाथों में हथकड़ी लगी दिखाई देती है।
व्यापक रूप से प्रसारित और विवादास्पद वीडियो में हकीकी के सहयोगी गुलाम सखी कुरान की अरबी आयतों को हास्यपूर्ण आवाज के साथ बोलते हैं, जिस पर हकीकी को हंसते हुए देखा जा सकता है।
सखी समेत तीन अन्य साथियों के साथ मौजूद हकीकी ने कहा, ”मैं अफगानिस्तान के लोगों, आदरणीय धार्मिक विद्वानों और इस्लामी अमीरात से माफी मांगता हूं।”सखी हिरासत में लिए जाने से पहले भी दो बार माफी मांग चुके थे।
(जी.एन.एस)