टप्पेबाजी : दो अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में अपराध व अपराधियों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज बुधवार को प्र0नि0 रामकोला, प्र0नि0 स्वाट, थानाध्यक्ष सेवरही मय संयुक्त टीम ने मेंहदीगंज अमडरिया नहर पुलिया के पास एक मोटरसाकिल पर सवार दो लोग आते हुए दिखायी दिए जिनको रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होने पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से गोली चलायी जवाबी प्रतिरक्षा में कृष्ण कुमार यादव पुत्र स्व0 लोहडे यादव साकिन नया टोला वार्ड न0 1 जोराबगंज थाना कोढा जनपद कटिहार बिहार, तथा शक्ति यादव पुत्र स्व0 हीना यादव साकिन नया टोला वार्ड न0 1 जोराबगंज थाना कोढा जनपद कटियार राज्य बिहार घायल हो गये जिनको गिरफ्तार कर लिया गया। मौके से/कब्जे से दो अदद तमंचा 315 बोर, दो अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर एक अदद मिस कारतूस 315 बोर व दो अदद खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद मोटरसाइकिल होण्डा ड्रीम न्यू रंग लाल काला वाहन सं0 BR 29V 3842 व 48,500/- रुपये (मु0अ0सं0 194/2023 थाना रामकोला व मु0अ0सं0 203/2023 से संबंधित) नगद बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0 232/2023 धारा 307/41/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में प्र0नि0 अखिलेश कुमार सिंह थाना रामकोला जनपद कुशीनगर , निरीक्षक सुशील कुमार शुक्ला प्रभारी स्वाट टीम कुशीनगर, थानाध्यक्ष संजय कुमार थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, उ0नि0 लाल बहादुर शर्मा थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, उ0नि0 कन्हैयालाल यादव थाना रामकोला जनपद कुशीनगर, उ0नि0 शशांक राय थाना सेवरही जनपद कुशीनगर, उ0नि0 सचिन दिवाकर थाना सेवरही जनपद कुशीनगर सहित तेईस पुलिस कर्मी शामिल रहे ।