अपनी नौकरियों को नियमित करने के लिए इमरान खान का विरोध कर रहे हैं शिक्षक
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पेशावर : पाकिस्तान के हालत लंबे वक्त से खराब चल रहे हैं। राजनीतिक उथल-पुथल के बीच देश आर्थिक तंगी का भी सामना कर रहा है। सरकारी शिक्षकों ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) के अध्यक्ष इमरान खान के इस्लामाबाद के बानी गाला इलाके में स्थित घर के बाहर रोष प्रदर्शन किया व धरना दिया। ये शिक्षक अपनी नौकरियों को नियमित करने के लिए इमरान खान का विरोध कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन उस समय हुआ जब इमरान खान मौजूदा सरकार के खिलाफ अपनी पार्टी के विरोध को संबोधित करने वाले थे। बता दें कि विरोध प्रदर्शन में शिक्षक चार साल पहले तदर्थ आधार पर भर्ती किए गए शिक्षक नियमितीकरण और अन्य लाभ की मांग कर रहे थे। शिक्षकों ने खान के आवास के पास विरोध प्रदर्शन करने के लिए राजधानी पहुंचे थे। विरोध प्रदर्शन करने के सवाल पर शिक्षकों ने दावा किया कि उन्हें प्रांतीय पीटीआई सरकार के तहत काम करने वाली केपी पुलिस की भारी सख्ती का डर है।
(जी.एन.एस)