उत्तर प्रदेश में 4512 स्कूलों में होगी शिक्षकों की भर्ती

लखनऊ

उत्तर प्रदेश में 4 हजार 512 स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती का बड़ा फैसला लिया गया है. राजकीय नियमों के तहत ये भर्तियां की जाएगी. विभाग ने हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में TGT और PGT पदों पर 4512 शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव शासन को भेजा है. अब यह भर्ती राजकीय विद्यालयों की चयन नियमावली के तहत होगी. जिससे सालों से चली आ रही पात्रता और नियुक्ति विवाद की स्थिति समाप्त होगी.

बता दें कि अब तक एक ही बोर्ड से जुड़े दो अलग-अलग संस्थानों में अलग-अलग शैक्षिक योग्यता के आधार पर भर्ती होती रही है, जिससे अभ्यर्थियों के बीच असमंजस और विवाद की स्थिति बनी रहती थी. इसलिए यूपी बोर्ड ने शासन को प्रस्ताव भेजा है कि 100 साल पुराने इंटरमीडिएट शिक्षा अधिनियम, 1921 की जगह अब राजकीय स्कूलों की एलटी ग्रेड और प्रवक्ता नियमावली के तहत चयन प्रक्रिया लागू की जाए.

माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को 2460 राजकीय हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों में कुल 9043 रिक्त पदों की जानकारी भेज दी है. इनमें सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) के 7385 पद (2525 महिला, 4860 पुरुष) और प्रवक्ता के 1658 पद शामिल हैं.

 

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button