चैंबर में घुसकर तहसीलदार की पिटाई
तहसील कार्यालय में तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाले बाबू को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया

जांजगीर – चांपा : तहसील कार्यालय में तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाले बाबू को कलेक्टर ने सस्पेंड कर दिया है। वहीं पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राजस्व विभाग ने आरोपी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी बाबू आशीष मालू ने पहले भी तहसील में पदस्थ राजस्व अधिकारियों, प्रशिक्षु तहसीलदारों के साथ हुज्जतबाजी की जाती रही है, इसकी शिकायत नहीं होने पर उसका हौसला बुलंद होता गया है।
सोमवार को तहसील कार्यालय जांजगीर में पदस्थ तहसीलदार बजरंग साहू ने बाबू आशीष मालू से टीएल के प्रकरण से संबंधित फाइल के बारे में जानकारी मांगी तो वह नाराज होकर न सिर्फ बहस किया बल्कि जिस समय तहसीलदार वीसी में बैठे थे, उसी समय बाबू आशीष मालू पहुंचा और बॉटल से तहसीलदार के सिर पर हमला कर दिया। इससे पहले कि तहसीलदार कुछ समझ पाते आशीष बाहर निकल गया और फिर से दोबारा आया और तहसीलदार के
घटना के बाद से आरोपी आशीष मालू फरार था :
पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार घटना के बाद से आरोपी आशीष मालू फरार था। उसे पकड़ने के लिए एसपी विजय अग्रवाल ने स्पेशल टीम बनाई थी। टीम ने आरोपी आशीष मालू को पकड़ा। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।विभागीय जांच की जा रही है ^तहसीलदार के साथ मारपीट करने वाले आरोपी आशीष को सस्पेंड कर दिया है, उसके बारे में यह पता चला है कि वह पहले भी प्रशिक्षु अधिकारियों के साथ हुज्जतबाजी करता रहा है। उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की जा रही है। -एसपी वैद्य, एडीएम, जांजगीर-चांपा
मुख्यालय के तहसील ऑफिस में हड़कंप मच गया :
जांजगीर-चांपा जिला मुख्यालय के तहसील ऑफिस में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्लर्क ने तहसीलदार की उसके चैंबर में ही पिटाई कर दी। तहसीलदार बजरंग साहू ने आरोपी लिपिक सहायक ग्रेड- 3 आशीष कुमार मालु के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र की है।
इधर वारदात के बाद लिपिक फरार हो गया है। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को तहसीलदार बजरंग साहू अपने चैंबर में बैठे हुए थे। इस दौरान उन्होंने वहां के क्लर्क आशीष कुमार मालु से किसी काम को लेकर पूछताछ की, जिस पर वो भड़क गया और तहसीलदार के साथ मारपीट की।
मामूली विवाद में हुई मारपीट :
एडिशनल एसपी शैलेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि लिपिक आशीष कुमार मालु को तहसीलदार बजरंग साहू ने न्यायालयीन मामलों से संबंधित कुछ फाइल दी थी। जिसे लिपिक अपनी अलमारी में रखकर ताला लगाकर चला गया था। इसके बाद वह छुट्टी पर चला गया, जिसकी वजह से मामले में देरी हो रही थी। सोमवार को इसे लेकर दोनों में विवाद हो गया।
पानी की बोतल से तहसीलदार के सिर पर वार :
इस पर तहसीलदार ने उसे अलमारी की चाबी छोड़ने को कहा, जिस पर लिपिक ने कहा कि वह किसी के भी हाथ में चाबी नहीं दे सकता, वह चार्ज में है। तब तहसीलदार ने चार्ज किसी दूसरे को देने की बात कही। इसे लेकर लिपिक आशीष कुमार गुस्सा हो गया और टेबल पर रखे पानी की बोतल से पहले तहसीलदार के सिर पर वार किया। इसके बाद तहसीलदार की लात-घूंसे से जमकर पिटाई कर दी।