तेजप्रताप यादव अब गरीब बच्चों के लिए खोलेंगे स्कूल, नाम होगा लालू-राबड़ी पाठशाला
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद के बड़े पुत्र और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव अब स्कूल खोलने जा रहे हैं। यह स्कूल गरीब बच्चों के लिए होगा और इसका नाम लालू-राबड़ी पाठशाला रखा जाएगा। तेजप्रताप ने स्वयं इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि राज्य में कोई गरीब शिक्षा से वंचित नहीं रह जाए, इस कारण वे लालू पाठशाला की शुरूआत करने जा रहे हैं।
तेजप्रताप ने अपने अधिाकरिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, सोनू जिसने पूरे बिहार के भ्रष्ट सिस्टम का पोल खोल दिया, न जाने ऐसे कितने सोनू शिक्षा से वंचित है बिहार का कोई गरीब इस भ्रष्ट सिस्टम के कारण शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए लालू पाठशाला की शुरूआत करने जा रहा हूं। उल्लेखनीय है कि इन दिनों बिहार के नालंदा जिले का सोनू (11) की खूब चर्चा हो रही है। सोनू ने मुख्यमंत्री नीतीश के कुमार के हरनौत दौरे के क्रम में बेबाकी से अपनी शिक्षा की व्यवस्था करने की मांग की थी। इसके बाद सोनू का वीडियो सोशल साइटों पर वायरल हो रहा है।
सोनू से पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मिल चुके हैं। तेजप्रताप ने सोनू से वीडियो कॉल पर बातचीत की थी। जिसमें सोनू ने आईएएस बनने की इच्छा जताई थी। तेजप्रताप ने तब सोनू को बताया था कि वे उसके फैन हो चुके हैं और जल्द ही उनसे मिलने के लिए आएंगे। तेजप्रताप इससे पहले भी अगरबत्ती और चावल का व्यवसाय प्रारंभ कर चुके हैं।
(जी.एन.एस)