तेजस्वी यादव ने ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के उपलक्ष्य में मनाए जाने वाले ईद-मिलाद-उन-नबी के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी।
तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आज पैग़म्बर मोहम्मद साहब का यौम-ए-पैदाइश है। ये मुबारक दिन उनके बताए गए रास्तों पर वक़्फ़ करने का लम्हा है, जिनके लिए उन्होंने अपनी ज़िंदगी गुज़ारी।
हम यही कामना करते हैं की पैगम्बर साहब का अमन,मुहब्बत और इंसानियत का पैग़ाम हम सभी की ज़िंदगी की रहनुमाई करे। वहीं बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुऑए लिखा कि पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन ‘ईद-ए-मीलाद-उन-नबी’ पर बधाई एवं शुभकामनाएं।
(जी.एन.एस)