पितृपक्ष मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए कराया जा रहा है टेंट सिटी का निर्माण

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पटना : बिहार में नौ सितंबर को शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेले को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए राज्य सरकार और पर्यटन विभाग द्वारा गया में तीन टेंट सिटी का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो। पितृपक्ष मेला के अवसर पर पहली बार टेंट सिटी बनाया जा रहा है।
बताया जा रहा है गया के गांधी मैदान में दो और पॉलिटेक्निक कॉलेज में एक टेंट सिटी बनाई जाएगी। प्रत्येक टेंट सिटी में 500 यात्रियों के ठहरने की क्षमता होगी। इसमें यात्रियों के लिए सभी तरह की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। हालांकि, इसमें ठहरने का कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्रत्येक टेंट सिटी में 500 यात्रियों के आवासन की क्षमता रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था का पूरा ध्यान रखा जाएगा। यहां 24 घंटे पावर बैकअप, सिक्योरिटी गार्ड रहेंगे। इसके अलावा सीसीटीवी कैमरे, वीआईपी लॉन्ज, 50 शौचालय आदि की व्यवस्था रहेगी।
सभी टेंट में एलईडी स्क्रीन लगाए जाएंगे, जिसके माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा। टेंट सिटी में सफाई, पेयजल, डस्टबिन, सुविधाओं के साइनेज लगाए जाएंगे। इसके साथ ही तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए आईवीआरएस नंबर 9266628168 जारी किया गया है। टेंट सिटी में किसी यात्री का सामान चोरी न हो, उसके लिए डीएम ने संबंधित अभियंता को प्रत्येक टेंट सिटी में सेफ्टी काउंटर लॉकर बनाने का निर्देश दिया है।
(जी.एन.एस)