आतंकी ठिकाने का भंडाफोड, चार आतंकवादी गिरफ़्तार, असला भी बरामद
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : बारामूला में पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकवादी गिरफ़्तार किये हैं। उनके पास से भारी मात्रा में असला भी बरामद किया गया है। 17 मई को बारामूला में एक आतंकी ने शराब की दुकान पर ग्रेनेड हमला किया था। हमले में एक कर्मचारी की मौत हो गई थी जबकि तीन अन्य घायल हो गये थे। सभी लोग जम्मू डिविजन के थे।
एसएसपी बारामूला रईस मोहम्मद भट्ट ने कहा कि पुलिस ने आतंकी ठिकाने का भंडाफोड किया है। उन्होंने दावा किया यह आतंकी बारामूला ग्रेनेड हमले में शामिल थे। पकड़े गये आतंकवादी लश्कर के ग्रुप के हैं और इन्होंने न सिर्फ शराब की दुकान को निशाना बनाया बल्कि कई अन्य वारदातों को भी अंजाम दिया है।
आतंकवादियों के कब्जे से 23 हैंडग्रेनेड, विसफोटक, सात मैगजीन मिले हैं। उनके पास 205 गोलियां और चार क्लीनिंग राॅड भी मिले हैं। सिर्फ यही नहीं बल्कि शराब की दुकान पर हमला करने के लिए जिस बाइक का प्रयोग किया गया था, वो भी बरामद कर ली गई है। उनकी पहचान शाहिद अहमद, सफीर, आदिल अहमद और फैसल और आतिफ के तौर पर हुई है।
(जी.एन.एस)