केरल सीरियल ब्लास्ट के पीछे आतंकी संगठन? एनआईए को शक, सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक
केरल रविवार को सिलसिलेवार धमाकों से दहल गया. मामले की जांच एनआईए और केरल पुलिस कर रही है और एक व्यक्ति ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
केरल: केरल के कोच्चि जिले के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में रविवार (29 अक्टूबर) को हुए विस्फोट की जांच कर रही एनआईए और केरल पुलिस को संदेह है कि इसके पीछे आतंकवादी संगठनों का हाथ हो सकता है। फिलहाल एनआईए और केरल पुलिस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले डोमिनिक मार्टिन के बयान की पुष्टि कर रही है।
अब तक की पूछताछ में डोमिनिक मार्टिन यह नहीं बता पाया है कि उसने विस्फोट में इस्तेमाल आईईडी और विस्फोटक कहां से हासिल किए। इस सवाल का भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला कि उसने आईईडी से बम बनाना कहां से सीखा. एनआईए और केरल एनआईए और केरल पुलिस की टीम कन्वेंशन सेंटर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी हैं. जांच एजेंसियों को शक है कि धमाकों में मार्टिन की मदद कुछ और लोगों ने की |
धमाकों की टाइमिंग को लेकर भी सवाल धमाकों की टाइमिंग को लेकर भी सवाल है
क्योंकि शुक्रवार को ही हमास के समर्थन में केरल में एक बड़ी रैली का आयोजन किया गया था. जिसमें हमास के प्रवक्ता ने लोगों को संबोधित किया. जांच एजेंसियों को शक है कि कन्वेंशन सेंटर में इजराइल के समर्थन में पारित प्रस्ताव के चलते आतंकी संगठन ने ये सिलसिलेवार धमाके किए हैं |
पीएफआई एंगल से भी हो रही है जांच धमाके में इस्तेमाल विस्फोटकों के सैंपल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे गए थे. वहीं, एनआईए की टीम पीएफआई कनेक्शन के एंगल से भी जांच कर रही है. क्योंकि संगठन पर प्रतिबंध के बाद पीएफआई किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा था
केरल के सीएम ने बुलाई सर्वदलीय बैठक उधर
कोच्चि ब्लास्ट के बाद केरल के मुख्यमंत्री ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई है. बैठक सुबह 10 बजे सचिवालय परिसर स्थित मुख्यमंत्री कॉन्फ्रेंस हॉल में होगी. इससे पहले, राज्य के पुलिस महानिदेशक दरवेश साहेब ने पुष्टि की थी कि विस्फोट ‘इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के कारण हुआ था। ईसाइयों के ‘यहोवा के साक्षी’ समूह का सदस्य होने का दावा करने वाले एक व्यक्ति ने त्रिशूर जिले में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। केरल और रविवार सुबह यहां गिरफ्तार कर लिया गया।सुबह यहां कलामासेरी में ईसाई धार्मिक सभा में हुए कई विस्फोटों की जिम्मेदारी ली है |
एडीजीपी कानून एवं व्यवस्था एम आर अजीत कुमार ने कहा कि उस व्यक्ति ने सुबह कोडकारा पुलिस स्टेशन में आत्मसमर्पण कर दिया और दावा किया कि उसने विस्फोट को अंजाम दिया है। एडीजीपी ने कहा, ‘उस शख्स का नाम डोमिनिक मार्टिन है. उन्होंने अपने दावे के समर्थन में सबूत भी दिए. फिलहाल हम इसकी जांच कर रहे हैं |