आतंकियों ने टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट को गोलियों से भूना
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
श्रीनगर : कश्मीर के सरकारी कर्मचारी राहुल भट की मौत का दर्द अभी लोग भूले नहीं थे कि आतंकियों ने एक और नागरिक को अपना निशाना बनाया। कश्मीर के वडगाम जिले के हिशरू इलाके में बुधवार देर शाम को आतंकवादियों ने एक टीवी एक्ट्रेस अमरीन भट को गोलियों से भून कर हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, अमरीन को बुधवार शाम करीब 8 बजे उसके घर के बाहर गोली मारी गई इस दौरान उसका भतीजा भी मौजुद ता उसके भी बुरी तरह जख्मी होने की खबर सामने आई हैं। गोलीबारी की वजह से पूरे इलाके में भय का माहौल छा गया है।
रात करीब 8 बजे अमरीन भट चाडूरा इलाके में अपने घर के बाहर भतीजे फुरहान जुबैर के साथ खड़ी थीं, इसी दौरान आतंकी वहां पहुंचे और अंधाधुंध गोलियां बरसा अभिनेत्री को मौत के घाट उतार दिया। घरवालों ने अमरीन और उसके भतीजे को फौरन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने अमरीन को मृत घोषित कर दिया, वहीं भतीजे फुरहान जुबैर की हालत स्थिर बताई जा रही है । वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने बाताया है कि वारदात को लश्कर के 3 आतंकवादियों ने अंजाम दिया है। वहीं जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने टीवी एक्टर अमरीन की हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा है कि हम आतंकी तंत्र को नष्ट करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।
(जी.एन.एस)