लड़कियों को सोशल मीडिया में फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती कर बदनाम करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर
शुक्रवार को फरियादिया नाबालिग किशोरी अपनी दादी के साथ पुलिस चौकी फुनगा आकर स्वंय का हस्ताक्षरित आवेदन अज्ञात व्यक्ति के द्वारा सोशल मीडिया इंस्टाग्राम में bittuanvichhinal नाम की आईडी बनाकर मेरी फोटो पर अश्लील बाते लिखकर पोस्ट करने की धमकी दिए जाने उसके बाद इसी आईडी से मुझे इंस्टाग्राम के माध्यम से कॉल किया औऱ  एक लङका बोला कि मुझसे वीडियो कॉल करके बात करो नही तो मैं तुम्हारे फोटो एडिट कर के बिना कपङो के सोशल मीडिया में वायरल कर दूंगा शिकायत पत्र पेश करने पर आरोपी bittuanvichhinal नाम की आईडी के उपयोगकर्ता के  विरुद्ध 343/24 धारा 78(2),79,351(4) बीएनएस, 11/12 पाक्सो एक्ट, 67 बी IT Act का अपराध उप.निरी. अनुराधा परस्ते द्वारा पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी आशुतोष मिश्रा पिता रामसंत मिश्रा उम्र 31 वर्ष निवासी मझौली निमहा थाना रामनगर जिला अनूपपुर को दि. 21/09/24 को गिरफ्तार किया जाकर साइबर सेल से मोबाइल , इंस्टाग्राम आईडी व आरोपी की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर विवेचना की जा रही है ।
        आरोपी आशुतोष मिश्रा के विरुध्द पूर्व से जिला अनूपपुर के थाना कोतमा में अपराध क्र. 342/24 धारा 74,75,78,79,351(4) बीएनएस , 67 IT Act व थाना भालूमाङा में अपराध क्र. 174/24 धारा 354,354 (क),506 IPC, 7/8 पाक्सो एक्ट में लङकियो को सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर लङकियों के ही फोटो इस्तेमाल कर उनसे दोस्ती करना तथा बात करते करते उनकी व्यक्तिगत जानकारी सार्वजनिक करने की धमकी देकर उनसे वीडियो कॉल करना तथा उन्हें अशिष्ट रूप से वीडियो कॉल पर देखना व ब्लैकमेल करने के अपराध दर्ज है । उक्त आरोपी थाना रामनगर के अपराध क्र. 305/24 धारा 75,296,351(2) बीएनएस, 11/12 पाक्सो एक्ट, 67 IT Act, ¾ स्त्री अशिष्ट रूपण प्रतिषेध अधि. में भी फरार था ।
        श्रीमान पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री मोती उर रहमान के द्वारा जिला अनूपपुर में चलाए जा रहे साइबर अपराध की रोकथाम के अभियान के तहत जागरुकता हेतु सभी अभिभावक अपने Teenager बच्चों को सोशल मीडिया अपनी देखरेख में चलाने , लङकियों को अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल लॉक रखने , प्राइवेसी(डी.पी.,स्टेटस आदि) की सेटिंग केवल अपने जान पहचान के लोगों से ही शेयर करने तथा ऐसे किसी फर्जी / अज्ञात आईडी से ब्लैकमेल आदि करने पर तत्काल अनूपपुर पुलिस, 1930 में काॅल , cyber.gov.in पर संपर्क करने के संबंध में एडवाइजरी जारी किए है।
        आरोपी आशुतोष मिश्रा की गिरफ्तारी कार्यवाही में – चौकी प्रभारी फुनगा उप निरीक्षक सुमित कौशिक, सउनि कोमल अरजरिया, प्रआर. 161 सूर्यभान सिंह, प्रआर राजेंद्र अहिरवार, आर 345 राकेश कनासे , 348 वीरसिंह पाल शामिल रहे ।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Back to top button