आम लोगों को राहत देने वाला है बजट : प्रेमसिंह पटेल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : पशुपालन, डेयरी, सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पारित बजट आम लोगों को राहत देने वाला है। उन्होंने पशुपालन एवं डेयरी विभाग की गहन पशु विकास परियोजना के लिये 845 करोड़ रूपये और मुख्यमंत्री पशुपालन विकास योजना के लिये 150 करोड़ रूपये के प्रावधान का स्वागत किया। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बजट जन-कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित है, जिसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। प्रदेश की आधी आबादी के कल्याण के लिए बनाई गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए 8 हजार करोड़ रूपए का प्रावधान प्रशंसनीय है। मंत्री श्री पटेल ने कहा कि बजट में वृद्धावस्था और विधवा पेंशन के लिये 3452 करोड़ रूपये का प्रावधान भी स्वागत योग्य है।