जन-आकांक्षाओं के अनुरूप है 2023-24 का बजट : सुरेश धाकड़
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल : लोक निर्माण राज्य मंत्री श्री सुरेश धाकड़ ने कहा है कि राज्य शासन का वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट जन-आकांक्षाओं के अनुरूप है। प्रदेश की अधो-संरचना के साथ जन-कल्याणकारी योजनाओं पर केन्द्रित बजट है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को सम्मिलित किया जाना राज्य शासन की मंशा को दर्शाता है।