पत्रकार समेत 9 लोगों को अर्धनग्न करने के मामले ने पकड़ा तूल, दो सस्पेंड
![](https://indiaedgenews.com/wp-content/uploads/2022/04/patrakar.jpg)
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
भोपाल। सीधी में पत्रकार समेत 9 लोगों को अर्धनग्न कर फोटो खींचने और उसे वायरल करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मामले में एसपी ने दो थाना प्रभारियों को सस्पेंड कर दिया है। डीजपी ने भी रेडियो एसपी को जांच के लिए भेजा है। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष जस्टिस नरेन्द्र कुमार जैन ने डीजीपी और आईजी रीवा से एक सप्ताह में जवाब मांगा था।
सीधी एसपी मुकेश श्रीवास्तव ने शुक्रवार को कोतवाली थाना प्रभारी मनोज सोनी और अमिलिया थाना प्रभारी अभिषेक सिंह को शुक्रवार को निलंबित कर दिया। पत्रकार व युवकों के फोटो वायरल होने के बाद गुरुवार को दोनों थाना प्रभारियों को लाइन अटैच किया था। एसपी श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में उच्च स्तरीय जांच कमेटी बैठा दी गई है। अब बाद में रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
(जी.एन.एस)