घर और प्रदेश को स्वच्छ बनाए रखने में महिला शक्ति का योगदान विशेष और सराहनीय

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क

जयपुर : पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अभय कुमार ने कहा है कि घर और प्रदेश को स्वच्छ बनाए रखने में महिला शक्ति का योगदान विशेष और सराहनीय है।

इंदिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान, जयपुर स्थित सभागार में बुधवार को निदेशालय, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘‘मरुधरा का मान-स्वच्छता सम्मान समारोह-2023” को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए श्री अभय कुमार ने यह बात कही। उन्होंने बताया कि विभाग ने राजीविका के अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को स्वच्छता सखी के रूप में तैयार किया गया है। यह नवाचार आगे भी जारी रहेगा व स्वच्छता के अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। मुख्य अतिथि अतिरिक्त मुख्य सचिव ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण में सराहनीय कार्य कर पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों का बधाई देते हुए उत्साहवर्धन किया।

इस अवसर पर आईजीपीआरएस के महानिदेशक श्री कुंजी लाल मीणा ने कहा कि जब वे 2001 के दौरान जब राजसमन्द कलक्टर थे तब नवाचार के रूप में ‘‘कंकूड़ी मर गई‘‘ नामक फिल्म बनाकर घर-घर शौचालय के प्रयोग पर विषेष अभियान भी चलाया गया था। कार्यक्रम के आरम्भ में निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन, ग्रामीण श्री प्रताप सिंह ने अभियान के सम्बन्ध में जानकारी दी।

Retrofit to Twin Pit अभियान में सराहनीय कार्य करने पर समारोह में बीकानेर को प्रथम, सवाई माधोपुर को द्वितीय व जैसलमेर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी क्रम में मॉडल विलेज श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य करने पर उदयपुर को प्रथम, श्री गंगानगर को द्वितीय व सिरोही ज़िले को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2023 में स्टार कैटेगरी की श्रेणी में सिरोही जिले को प्रथम, पाली को द्वितीय व उदयपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण -2023 में ओ.डी.एफ. प्लस श्रेणी में 01 अक्टूबर, 2022 से 30 अप्रैल, 2023 तक अधिक प्रगति प्राप्त करने वाले जिले में उदयपुर प्रथम, जयपुर द्वितीय व भरतपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
‘‘मरुधरा का मान-स्वच्छता सम्मान समारोह-2023‘‘ में स्वच्छता से संबंधित उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को ‘‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023‘‘ से सम्मानित किया गया। गांव को उत्कृष्ट श्रेणी में ओ.डी.एफ. प्लस बनाने में ग्राम पंचायत सुवांसा, पंचायत समिति तालेड़ा, जिला बून्दी की सरपंच प्रियंका गोस्वामी, ग्राम पंचायत खैरवाड़ा, पंचायत समिति खैरवाड़ा जिला उदयपुर की सरपंच लक्ष्मी देवी अहारी व प्लास्टिक कचरा प्रबंधन श्रेणी में ग्राम पंचायत कनौज, पंचायत समिति भदेसर, जिला चित्तौड़गढ़ की महिला सरपंच मन्जू देवी जागेटिया, गे्र-वाटर प्रबंधन में ग्राम पंचायत नाडोल, पंचायत समिति देसूरी, जिला पाली की सरपंच फुल कंवर व ग्राम पंचायत ताखोली, पंचायत समिति टोंक, जिला टोंक, जैविक अपघटनीय अपषिष्ट श्रेणी में ग्राम पंचायत लखा हाकम, पंचायत समिति रायसिंह नगर, जिला श्रीगंगानगर की ग्रामीण महिला तारावंती व स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के घटकों की मोनिटरिंग में सराहनीय कार्य करने पर सुमन चैधरी को ‘‘स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान-2023‘‘ प्रदान किया गया।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News newsdesk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.
Back to top button