मेड़ के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की मामले को सम्प्रदायकता का रंग देने की कोशिश की गई

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामपुर : जनपद रामपुर के थाना भोट क्षेत्र में बीते दिनों दो पक्षों के बीच हुए मेड़ के विवाद ने इस कदर तूल पकड़ा की मामले को सम्प्रदायकता का रंग देने की कोशिश की गई जो पूरी तरह से नाकाम हो गई।बताते चलें कि भोट थाना क्षेत्र के कुकड़ी खेड़ा गांव में बीते दिनों दो समुदाय के लोग रहमत और दयाशंकर के बीच खेत पर मेड़ को लेकर कहा सुनी के बाद लाते घूँसे चल गए जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया।पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाने लाई और हवालात में बंद कर उनका 151 में चालान कर दिया।
लेकिन गांव के जीते और हारे दो प्रधानों के बीच चुनावी रंजिश की हल्दी पुलिस पर चढ़ने लगी।मामला दो समुदाय के लोगों के बीच का था मेड़ के विवाद ने सम्प्रदयाकता का दामन थामा और खेत से शुरू हुई छोटी सी लड़ाई घर में रखी मूर्ती से लेकर धर्मांतरण तक पहुंच गई।मामला हिन्दू संगठनों तक पहुंचा जिसके बाद हिन्दू संगठन भी पुलिस की कार्यशैली से भड़क कर धरने पर बैठ गए और जमकर पुलिस विरोधी नारेबाजी कर आला अधिकारियों को ज्ञापन लिखकर भेजा।ज्ञापन में पुलिस पर एक पक्ष की सहायता के अलावा ज़िले भर में गॉवद्ध आदी तरह के भी आरोप लगाए गए। हिन्दू संगठनों और पुलिस के बीच हुई गहमा गहमी का असर सोशल मीडिया पर दिखा तत्काल संदेश बने और व्हाटसअप,फेसबुक,ट्विटर,आदी सोशल साइट्स की सुर्खियां बन गए।सोशल मीडिया पर सजाये गए संदेश पत्रकारिता की लेखनीय मानकों की सीमा का उनलंघ्न कर कुछ समाचार पत्रों में भी प्रकाशित कर दिए गए।
फिलहाल क्षेत्र में चल रही इस चर्चा के विषय मे गोपनीय जानकारी के अनुसार ऐसी तथाकथित खबरों का खंडन करते हुए पुलिस कर्मियों को बेकसूर ही नही बताया बल्कि एक पक्ष पर धर्मांतरण कराने के आरोपो को भी नकारा है।क्षेत्रवासियों का यह भी कहना है कि जो आरोप लगाए गए हैं वह सरासर निराधार हैं जिनका कोई सक्षम और बुनियादी साक्ष्य नही।