एयरपोर्ट की तर्ज पर तैयार होगा नागदा रेलवे स्टेशन, लगेगा 100 वोल्ट का सोलर प्लांट
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सरकार द्वारा देश के कई स्टेशनों को अमृत योजना के तहत विकसित किया जाएगा। इसी कड़ी में नागदा रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को भी विभिन्न सुविधाएं मिल सकेंगी।

नागदा: शासन द्वारा संचालित अमृत योजना के तहत नागदा रेलवे स्टेशन को बी श्रेणी में स्थान दिया गया है। इसके बाद इस स्टेशन को करीब 25 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जिसके लिए राशि स्वीकृत हो गई है. जल्द से जल्द कार्य पूरा कर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी. यहां 100 वोल्ट का सोलर प्लांट भी लगाया जाएगा, इसके लिए टेंडर जारी कर दिया गया है और सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्लांट लगाया जाएगा |
चल रहा सौंदर्यीकरण
प्रकाशनगर के पास रेलवे की खाली जमीन पड़ी है, जिसे हाल ही में नगर निगम को सौंपा गया है, जिसके बाद यहां सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. सूरत मुजफ्फरनगर एक्सप्रेस ट्रेन के नागदा स्टॉपेज का शेड्यूल भी पूरा हो चुका है और जब ट्रेन यहां रुकी तो सांसद और विधायक ने ड्राइवर का साफा और माला पहनाकर स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया |
किया जाएगा विकसित
बता दें कि रेलवे स्टेशन पर दो साल से अधिक समय से शौचालय बनकर तैयार पड़ा हुआ है. लेकिन अब तक इसे शुरू नहीं किया जा सका है, जिससे पूरे परिसर में दुर्गंध फैली हुई है. इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जल्द ही इसे यात्रियों के लिए नि:शुल्क संचालित किया जाएगा। स्टेशन पर वाहन स्टैंड तो है, लेकिन इसकी देखरेख का ठेका नहीं दिया गया है. जिसके कारण वाहन चोरी और पेट्रोल चोरी की कई शिकायतें आती हैं, जिनका वाहन स्टैंड द्वारा त्वरित समाधान किया जाता है ठेका दिया जाएगा। यहां छठा प्लेटफार्म बनाने की भी कवायद चल रही है, जिसे अमृत योजना के तहत पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा यात्रियों के बैठने की व्यवस्था, वेटिंग रूम, पीने का पानी, साफ-सफाई जैसी चीजों का भी अच्छे से ख्याल रखा जाएगा |