Shark Tank India 3: टीवी का फेमस शो शार्क टैंक इंडिया अपने तीसरे सीजन के साथ तैयार है. ये शो इसी महीने से शुरू होने जा रहा है
शो अपना तीसरा सीजन लेकर आ रहा है जो इसी महीने स्ट्रीम होगा. चलिए बताते हैं ये शो किस तारीख को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा?
मनोरंजन: पॉपुलर टीवी शो शार्क टैंक इंडिया के 2 सीजन को काफी पसंद किया गया है। वहीं, अब दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार था. जो अब ख़त्म होने वाला है. यह शो अपने तीसरे सीज़न के साथ आ रहा है जो इसी महीने स्ट्रीम होगा। आइए आपको बताते हैं कि यह शो किस तारीख को किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगा?
इस दिन से शुरू होगा शार्क टैंक इंडिया 3फैंस को शार्क टैंक इंडिया 3 का बेसब्री से इंतजार है
उनका इंतजार खत्म करते हुए बता दें कि यह शो 22 जनवरी 2024 से शुरू होने जा रहा है। यह शो सोनी लिव ऐप पर स्ट्रीम होगा। इस बात की जानकारी सोनी लिव ऐप ने शो के नए प्रोमो के साथ ट्वीट कर दी है |
इस प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि एक युवक है जो अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़कर अपनी स्टार्टअप यात्रा शुरू कर रहा है। उनके सभी दोस्त उन्हें विदाई दे रहे हैं. प्रोमो के अंत में वह युवा शार्क के पास जाता है और अपना बिजनेस आइडिया पेश करता है। प्रोमो काफी मजेदार है |
Shark Tank India Season 3, streaming from 22nd January on Sony LIV.#SharkTankIndiaSeason3OnSonyLIV #SharkTankIndia#SharkTankIndiaOnSonyLIV#Corporate #CorporateLife #Job #StartUp #Business #Funding #Investment pic.twitter.com/5xkDYMnMMt
— Sony LIV (@SonyLIV) December 22, 2023
इस बार शार्क की लिस्ट में कई और नए नाम जुड़ गए हैं
इस प्रोमो के साथ-साथ शार्क टैंक का ये सीजन भी काफी मजेदार और अलग होने वाला है. इस बार शार्क्स की लिस्ट में कई और उद्यमियों का नाम जुड़ गया है. इस बार अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह और पीयूष बंसल के साथ कई और नए उद्यमी जुड़े हैं।
इनमें कार देखो के सीईओ अमित जैन, ओयो रूम्स के मालिक रितेश अग्रवाल, जोमैटो के मालिक दीपेंद्र गोयस, इनशॉर्ट्स के सीईओ अज़हर इकबाल, एडलवाइस मुतुल फंड की सीईओ राधिका गुप्ता, एसीकेओ के संस्थापक वरुण दुआ और अपग्रेड की सह-संस्थापक रानी स्क्रूवाला के नाम शामिल हैं। है।