राजधानी जयपुर के 633 गांवों की बदलने वाली है तकदीर, जयपुर विकास प्राधिकरण में होंगे शामिल

जयपुर,

नमस्कार दोस्तों आप देख रहे हैं पंजाब केसरी राजस्थान…मैं हूं चंद्रप्रकाश….आज हम जयपुर वासियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आ रहे हैं । जी हां जयपुर के 60 किलोमीटर तक अब जेडीए पहुंचने वाला है, वो कैसे ? इसी की जानकारी हम आज इस खबर के जरिए आपको देने वाले है, ये जानने के लिए पढ़िये ये पूरी खबर ।

आपको बता दें कि अब राजस्थान की राजधानी जयपुर के 633 गांवों की तकदीर बदलने वाली है। दरअसल, जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने 13 तहसीलों के 633 नए गांवों को अपने क्षेत्र में शामिल करने का फैसला लिया है। इससे JDA का कुल क्षेत्रफल 3,000 वर्ग किमी से बढ़कर 6,000 वर्ग किमी हो जाएगा। वर्तमान में JDA का दायरा 40 किलोमीटर तक फैला हुआ है, जिसे अब 60 किलोमीटर तक विस्तारित किया जाएगा। यह निर्णय JDA एक्ट के तहत गठित अधिकृत समिति की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता JDA कमिश्नर आनंदी ने की।

JDA रीजन के विस्तार का दायरा
टोंक रोड: चाकसू के मास्टर प्लान की सीमा तक
फागी रोड: फागी के आसपास तक
अजमेर रोड: दूदू के आसपास तक
कालवाड़ रोड: जोबनेर के मास्टर प्लान की सीमा तक
चौमूं-रेनवाल रोड: कालाडेरा तक
सीकर रोड: उदयपुरिया मोड़ के आसपास तक
चौमूं-अजीतगढ़ रोड: सामोद के आसपास तक
दिल्ली रोड: शाहपुरा के मास्टर प्लान की सीमा तक
आगरा रोड: जयपुर जिले की सीमा तक

JDA रीजन में शामिल किए गए कुछ प्रमुख गांव
जमवारामगढ़ तहसील: मालिवास, भावपुरा, लाडीपुरा, चक चारणवास, खुरेला, दीपपुरा, डेढ़वाड़ी, धरमपुरा, भुज, जगमालपुरा, सरजौली, तिलक नगर आदि।
रतनपुरा क्षेत्र: रतनपुरा, दादियापट्टी, चारणवास उर्फ काली पहाड़ी, राधागोविंदपुरा, बाठ खेमा वास, खेरा वास निवाड़, धलेड़, ताला, जयचंदपुरा आदि।
किशनगढ़ रेनवाल तहसील: जोरपुरा, सुंदरियावास, भेसावा, कुंडियों का बास, गुढ़ा मानसिंह, मुरलीपुरा, तुर्कियाबास, खोडी, हिंगोनिया आदि।

JDA विस्तार के फायदे क्या ?
इस विस्तार से शहरीकरण को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा। इससे सड़कें, ट्रांसपोर्ट, आवास और औद्योगिक क्षेत्रों की बेहतर प्लानिंग हो सकेगी। जयपुर के बढ़ते विस्तार को देखते हुए यह कदम अहम माना जा रहा है।

जेडीए का अगला कदम
यह प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा और वहां से स्वीकृति मिलने के बाद JDA द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके बाद JDA 2047 तक की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए नया मास्टर प्लान तैयार करेगा।

ऐसे में JDA रीजन के विस्तार से जयपुर को नई पहचान मिलेगी और विकास को रफ्तार मिलेगी ।

India Edge News Desk

Follow the latest breaking news and developments from Chhattisgarh , Madhya Pradesh , India and around the world with India Edge News news desk. From politics and policies to the economy and the environment, from local issues to national events and global affairs, we've got you covered.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *