बचाव में आए दोस्त पर भी हमला, गुस्साए परिजनों ने किया चक्काजाम
राजनांदगांव जिले में बीजेपी महिला मोर्चा नेता सरिता ढीमर के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि युवक का दूसरे युवक से विवाद हो गया था.
राजनांदगांव जिले में बीजेपी महिला मोर्चा नेता सरिता ढीमर के बेटे की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि युवक का दूसरे युवक से विवाद हो गया था. जिसके बाद आरोपियों ने उसके साथ मारपीट भी की. वहीं बचाव में आए दोस्त पर भी हमला कर घायल कर दिया।
मामला डोंगरगांव थाना क्षेत्र का है। डोंगरगांव के वार्ड नंबर 7 की रहने वाली सरिता ढीमर महिला मोर्चा की पूर्व मंडल अध्यक्ष रह चुकी हैं। उनका बेटा शेखर धीमर (25) मंगलवार रात अपने दोस्त अजय कुमार के साथ शहर के पान ठेले पर गया था।हां उसका किसी बात को लेकर सूरज रुपलानी नाम के साथ विवाद हो गया।
घर से लाया चाकू विवाद इतना बढ़ गया कि सूरज गाली-गलौज करते हुए अपने घर चला गया
इसके बाद जब वह वहां से लौटा तो उसके पास चाकू था। वापस लौटने के बाद सूरज फिर से उन दोनों से झगड़ने लगा और शेखर के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद उसने चाकू निकाला और शेखर के पेट पर कई वार कर दिए। ,यह देख शेखर के दोस्त अजय कुमार ने भी हस्तक्षेप किया. लेकिन सूरज ने उस पर भी चाकू से हमला कर दिया. हमले में शेखर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि अजय गंभीर रूप से घायल हो गया।
दोस्त मेडिकल कॉलेज में भर्ती उधर
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. फिर दोनों को अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने शेखर को मृत घोषित कर दिया। जबकि अजय का इलाज जारी है. अजय को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद से ही पुलिस ने शहर में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. तलाश के दौरान देर रात पुलिस को आरोपी उसके घर के पास ही मिल गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया |
4 घंटे किया चक्काजाम उधर
अगले दिन परिजनों ने गुस्से में आकर डोंगरगांव-राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। परिजनों की मांग है कि आरोपियों को उनके सामने लाया जाए. इस मामले को लेकर स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी. जिसके बाद आरोपी को छुरा थाने में रखा गया है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को समझाया, तब 4 घंटे बाद जाम खत्म हुआ. बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पता नहींकि किस बात को लेकर आरोपी का झगड़ा हुआ था। बताया गया है कि शेखर खेती किसानी करता था और घर पर ही रहा करता था।