भारतीय टीम की जीत के जश्न से भाई दूज की खुशी हुई दोगुनी, इंदौर में गूंजी भारत माता की जय के नारे
शहर भर से युवा तिरंगे लहराते, ढोल-नगाड़े बजाते और आतिशबाजी करते हुए राजवाड़ा पहुंचे।
इंदौर. भाईदूज के दिन बुधवार को आईसीसी विश्व कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड पर भारत की शानदार जीत की खुशी देर रात शहर के हृदयस्थल राजवाड़ा पर दिखाई दी। जैसे ही भारत ने यह महत्वपूर्ण मैच जीता, शहर भर से युवा दोपहिया वाहनों पर तिरंगा झंडा लहराते हुए एकत्र होने लगे। ढोल नगाड़ों के बीच आतिशबाजी होने लगी। यहां युवा भारत माता की जय के नारों के साथ आतिशबाजी और ढोलक की थाप पर नाच रहे थे।
विजय की यह उत्सवी खुशी पूरे शहर में दिख रही थी
लेकिन इसका रंग देवी अहिल्या की प्रतिमा के सामने देखते ही बन रहा था। पंचपर्व को लेकर रोशनी से नहाए राजवाड़ा और आसपास के व्यापारिक प्रतिष्ठानों की रोशनी ने माहौल को और भी आकर्षक बना दिया था। देर रात तक शहर में आतिशबाजी होती रही।
न्यूजीलैंड से भारत की 70 रनों की हार के सूत्रधार बने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी, जिन्होंने 7 विकेट लिए, 117 रनों की बड़ी पारी खेलने वाले विराट कोहली और 105 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले श्रेयस अय्यर रहे. प्रशंसा की जा रही है |
साथ ही सभी ने कप्तान रोहित शर्मा की भी जमकर तारीफ की
2019 में मैनचेस्टर में भारतीय टीम को मिली हार का हिसाब बराबर करने की खुशी क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर दिख रही थी. आचार संहिता के चलते सुरक्षाकर्मियों की ओर से भीड़ को तितर-बितर करने का भी प्रयास किया गया |