पंजाब यूनिवर्सिटी के केंद्रीयकरण को लेकर मामला गरमाया
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चंडीगढ़ : केंद्र द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी के केंद्रीयकरण को लेकर मामला गरमाया हुआ है जिसके चलते मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब यूनिवर्सिटी का केंद्रीयकरण करने को लेकर गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी के केंद्रीयकरण का मुद्दा उठाया है। इस पत्र द्वारा उन्होंने मांग की है कि पंजाब यूनिवर्सिटी का केंद्रीयकरण करने के प्रयास को तत्काल रोका जाए। सी.एम. मान ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी उनका मान-सम्मान है, पंजाबियों के मान का प्रतीक है।
आपको बता दें कि पंजाब यूनिवर्सिटी के केंद्रीयकरण के खिलाफ विद्यार्थियों ने रोष प्रदर्शन किया था जिस कारण उन पर लाठीचार्ज किया गया। शिरोमणि अकाली दल ने भी इस लाठीचार्ज की निंदा की थी और केंद्र सरकार को अपना फैसला वापिस लेने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि वह पंजाब यूनिवर्सिटी को किसी भी कीमत पर केंद्रीय यूनिवर्सिटी नहीं बनाने देंगे।
(जी.एन.एस)