गोवा में कोरोना मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
पणजी : पिछले कुछ दिनों से गोवा में कोरोना मरीजों की संख्या बिना रुके धीरे-धीरे बढ़ती ही जा रही है। 28 अक्टूबर को राज्य में 28 नए मरीज मिले हैं। किसी भी मरीज की बीमारी से मौत नहीं हुई।
प्राप्त आंकड़ों के अनुसार गोवा राज्य में अब तक 28 कोरोना मरीज मिल चुके हैं , जिससे कुल कोरोना मरीजों की संख्या 85 पहुंच गई है। 19 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राज्य में 740 टेस्ट किए जा चुके हैं। इनमें से 28 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
आंकड़ों के मुताबिक , हालांकि गोवा राज्य में कोरोना मरीजों के ठीक होने की दर अब 98.42 फीसदी पहुंच गई है, लेकिन राज्य में अब तक 2,58,681 मरीज कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. इनमें से 2,54,583 मरीज ठीक हो चुके हैं और अब तक 4,013 मरीजों की मौत हो चुकी है ।