बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी गिरावट थमती दिख रही है

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को बाजार में पिछले पांच दिनों से जारी गिरावट थमती दिख रही है। वैश्विक बाजारों से मिलने वाले मिले-जुले संकेतों के बीच बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। सेंसेक्स मंगलवार को लगभग 400 अंक चढ़कर खुला, वहीं निफ्टी में 94 अंकों की बढ़त दिखी। सेंसेक्स फिलहाल 481.71 अंक ऊपर 57,626.93 के लेवल कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी 143 अंकों की बढ़त के साथ 17,159.30 के लेवल पर कारोबार कर रहा है।
मंगलवार को बाजार के शुरुआती कारोबार में पावर ग्रिड के शेयरों में दो प्रतिशत की बढ़ोतरी तो नजारा के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दिख रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 28 हरे निशान पर कारोबार करते दिखे। वहीं एचडीएफसी और कोटक बैंक के शेयरों में मामूली कमजोरी दिखी।
(जी.एन.एस)