पंचायत भवन बनाने की जगह को लेकर चल रहे विवाद का नहीं निकला हल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रामनगर बाराबंकी । ब्लॉक के बिठौरा पंचायत घर निर्माण का विवाद शनिवाऱ को भी नही हल हो सका। एस डी एम तान्या ने ग्राम पंचायत विठौरा मे पंचायत भवन बनाने की जगह को लेकर चल रहे विवाद को निपटाने का भरसक प्रयास किया लेकिन मसला हल नही हो सका। दो साल से है विवाद : विकास खंड रामनगर के विठौरा मे पंचायत भवन बनाने के स्थान को लेकर लम्बे समय से विवाद है।सुबह जब बीडीओ रामनगर व ब्लॉक स्टाफ तथा लेखपाल पंहुचे तो समझौते के आधार पर मामला तय होने लगा।इसी बीच तीसरे व्यक्ति ने आपत्ति की तो बात बिगड़ी और नायब तहसीलदार पंहुचे।उनसे भी बात नही बनी तो एसडीएम ने थानाध्यक्ष व पुलिस बल के साथ गाँव जाकर मामला देखा। ग्रामीणो के मुताविक एक ही नम्बर में तमाम लोग काबिज है लेकिन बीचो बीच धर्मेन्द सिह का मकान है।मकान का कुछ हिस्सा ग्राम समाज का बताया जा रहा है। उन्होने उस हिस्से के बदले दूसरी तरफ जमीन भी समझौते के तहत दे दी थी जो भूमि गंगोत्री के नाम तो लेकिन तीसरे पक्ष की आपत्ति पर मामला बिगड़ गया।कुछ लोग उसे तूल दे दिए जिसके बाद गंगोत्री की बताई जा रही भूमि को अपना बताते हुए राघवेन्द्र सिह भूमि को न देने का पत्र लेकर एस डी एम के पास पहुच गये और सहमति को रद्द बता दिया । जेसीबी पंहुची तो मचा हो हल्ला : राजस्व विभाग की टीम ने सरकारी भूमि को खाली कराये जाने की कार्यवाही जे सी बी से निर्माण गिराकर जब शुरु की तो हो हल्ला मचने लगा।मौके पर धर्मेन्द्र और अधिकारियो कर्मचारियो के मध्य तीखी नोक झोक शुरु हो गयी और परिजन जेसीबी के आगे लेट गए। पुलिस ने भी अड़ियल रुख अपनाते महिलाओ को इधर उधर हटाया। परिजनो का कहना था कि सभी हिस्सेदारो को मिलाकर उनका तीन बीघे का नम्बर है जिसे नाप कर अलग किया जाए। यदि इसके बाद उनका भवन सरकारी भूमि मे पड़े तो तुरन्त उसे गिराकर ले लिया जाय। बीचो बीच हमारे मकान के कुछ हिस्से के टूटने से ही पंचायत भवन के निर्माण की शुरुवात होनी है तो हम लोगो को कोई एतराज नही है लेकिन प्रशासन उक्त नम्बर की समूची भूमि को खाली करवा ले। लौटे अफसर : सक्षम अधिकारियो ने दो तीन घण्टे धूप मे विताने के बाद विवाद बढता देख निपटारा अगले दिन करने की बात कह लौट आए। इस संबंध मे एसडीएम ने बताया कि सरकारी जमीन से कब्जा हटाने टीम गई थी जिसमे व्यवधान हुआ।दो दिन की मोहलत दी गई है। इसके बाद सख्त कार्यवाही होगी।