11 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा सीरीज आश्रम का दूसरा पार्ट
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : बॉलिवुड ऐक्टर बॉबी देओल के निगेटिव रोल वाली वेब सीरीज ‘आश्रम’ के पहले पार्ट को काफी पसंद किया गया था। प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज के दूसरे पार्ट का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब एमएक्स प्लेयर की सीरीज आश्रम का दूसरा पार्ट 11 नवंबर को रिलीज कर दिया जाएगा। सीरीज में बॉबी देओल ने काशीपुर वाले बाबा निराला का निगेटिव किरदार निभाया है।
प्रकाश झा प्रॉडक्शंस ने ‘आश्रम’ के दूसरे सीजन की रिलीज डेट की सोशल मीडिया पर घोषणा करते हुए लिखा, ‘बाबा ने जानी आपके मन की बात और खोले आश्रम के द्वार फिर एक बार। आश्रम चैप्टर 2 आ रहा है 11 नवंबर को, जपनाम।’ बता दें कि प्रकाश झा के डायरेक्शन में बनी ‘आश्रम’ उनकी पहली वेब सीरीज है। इसमें बॉबी देओल के अलावा अदितित पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, तुषार पांडे, अनुप्रिया गोयनका, त्रिधा चौधरी, सचिन श्रॉफ और अनिल रस्तोगी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस सीरीज का पहला पार्ट अगस्त में रिलीज किया गया था।
(जी.एन.एस)