बहुत तेजी से बदल रहा है कॉमेडी का स्तर : सुनील पाल

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
सरगुजा : मैनपाट महोत्सव के दूसरे दिन आज भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और इंडियन कॉमेडियन सुनील पाल ने मनोरंजक प्रस्तुतियां दी। मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल का कहना है कि “कॉमेडी का स्तर बहुत तेजी से बदल रहा है। आपने सीनियर कलाकार जॉनी लीवर साहब की बात की, मध्यप्रदेश के केके नायकर साहब हैं।
कपिल शर्मा जैसे ऐसे कलाकार हैं जिन पर हमें गर्व है। कपिल शर्मा को मैं दिल से सलाम करता हूं क्योंकि आज बॉलीवुड का कोई भी कलाकार हो चाहे वो कितनी भी बड़ी फिल्म कर रहा हो उनके मंच पर आकर प्रमोशन करता है।”
कॉमेडियन सुनील पाल ने कहा कि “लेकिन मैं समझता हूं कि अच्छाई के साथ साथ बुराई भी आती है। जिस तरह देश में एक ही प्रधानमंत्री होता है और बाकी सब जनता होती है। कुछ जनता अच्छी होती है तो कुछ बुरी भी होती है।
(जी.एन.एस)