पंडित प्रदीप मिश्रा की कहानी छिंदवाड़ा के सिमरिया से शुरू होती है.
पूर्व सीएम कमल नाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा से कहा कि आप आश्वासन दें कि आप छिंदवाड़ा आते रहेंगे और छिंदवाड़ा को गोद लेंगे, यह बहुत बड़ा जिला है।
छिंदवाड़ा. सिमरिया हनुमान मंदिर परिसर में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा चल रही पांच दिवसीय महाशिवपुराण कथा में पूर्व सीएम कमल नाथ और सांसद नकुल नाथ शामिल हुए। सिमरिया के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में 101 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा की पूजा पंडित प्रदीप मिश्रा ने की. यहां मीडिया से चर्चा करते हुए पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि छिंदवाड़ा भगवान शिव की नगरी है। पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि आज वह दिन है
जब हमारे प्रदेश का किसान आसमान की ओर देख रहा है.जैसे ही आपके कदम यहां पड़े, आपने देखा कि आसमान में बादल छाए हुए हैं। पूर्व सीएम कमल नाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा से कहा कि आप आश्वासन दें कि आप छिंदवाड़ा आते रहेंगे और छिंदवाड़ा को गोद लेंगे, यह बहुत बड़ा जिला है। उन्होंने कहा कि मैं छिंदवाड़ा की जनता के प्यार और विश्वास के दम पर पिछले 40 साल से चुनाव जीतता आ रहा हूं |
सरकारी भवन बनाने के लिए राजनेता को जनता चुनती है लेकिन भगवान का मंदिर बनाने के लिए स्वयं भगवान चुनते हैं।
―पंडित प्रदीप मिश्रा
पंडित प्रदीप मिश्रा जी ने कमलनाथ जी द्वारा निर्माण करवाए गए सिमरिया स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर को लेकर कमलनाथ जी को धन्यवाद दिया। pic.twitter.com/0IrtqRWDuO
— MP Congress (@INCMP) September 5, 2023
छिंदवाड़ा में आयोजित कथा में पंडित प्रदीप मिश्रा ने एक बेटी का पत्र सुनाया
जिसमें उसने लिखा था कि एक दिन वह स्कूल में अचानक बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसके बाद जब उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया तो डॉक्टर ने बताया कि उन्हें ब्लड कैंसर है, परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर थी, ऐसे में भगवान शिव को एक लोटा जल चढ़ाने से उनका ब्लड कैंसर पूरी तरह ठीक हो गया. इसके बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने अपनी बेटी पर हाथ उठाया और सभी को जानकारी दी |
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी एवं छिन्दवाडा सांसद नकुलनाथ जी सिमरिया स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में आयोजित पंडित प्रदीप मिश्रा जी की दिव्य शिव महापुराण कथा में शामिल।@NakulKNath pic.twitter.com/mwBBuV5dsC
— MP Congress (@INCMP) September 5, 2023
इस कथा पंडाल में कांग्रेस विधायकों के साथ-साथ सांसद नकुलनाथ भी मौजूद रहे,
वहीं तमाम कांग्रेस पदाधिकारी यहां अपनी सेवाएं देते दिखे. उन्होंने भगवा रंग की शर्ट पहन रखी थी जिस पर पंडित प्रदीप मिश्रा की फोटो छपी हुई थी. इस बार सिमरिया हनुमान मंदिर परिसर में और भी बेहतर व्यवस्था की गयी है, जिससे हल्की बारिश में भी किसी को परेशानी नहीं हुई. पिछली बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान बार-बार जाम लग रहा था, ऐसे में पुलिस विभाग द्वारा यहां वन वे कर दिया गया है, जिसके कारण लिंगा से सिमरिया जाने और आने का रास्ता अलग-अलग होने के कारण लोगों को परेशानी उठानी पड़ी. रोक लेना। परिवहन में कोई दिक्कत नहीं हुई, यातायात सुचारू रहा जिससे लोग आसानी से यहां पहुंच सके।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने सिमरिया स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर में दिव्य शिव महापुराण कथा में उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।@NakulKNath pic.twitter.com/vslIk34Ox9
— MP Congress (@INCMP) September 5, 2023
पिछली बार पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के दौरान बार-बार जाम लग रहा था,
इसलिए पुलिस विभाग ने इसे वन वे कर दिया है, जिससे लिंगा से सिमरिया तक आने-जाने का रास्ता अलग-अलग होने से लोगों को परेशानी हो रही है. लिटा देना। रोक लेना। परिवहन में कोई दिक्कत नहीं हुई, यातायात सुचारू रहा जिससे लोग आसानी से यहां पहुंच सके।
आयोजकों द्वारा चार सौ स्वयंसेवक उपलब्ध कराये गये हैं जो अपने स्तर से व्यवस्था करेंगे।
वहीं, जिले भर के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों समेत करीब पांच सौ की फोर्स कार्यक्रम स्थल, पार्किंग स्थल और आसपास के इलाकों में तैनात रहेगी. पूरे कार्यक्रम की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से की जा रही है, एक विशेष नियंत्रण कक्ष बनाया गया है इसके लिए बनाया गया है. आपको बता दें कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में कुछ चरण था, जिसके चलते इस बार पार्किंग से लेकर पुलिस व्यवस्था तक की अतिरिक्त व्यवस्था की गई है |
छिंदवाड़ा एएसपी समेत असिस्टेंट कमांडेंट कमला जोशी, दस डीएसपी समेत बीस टीआई और 30 से ज्यादा सब इंस्पेक्टर मौके पर मौजूद हैं. सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ा दी गई है, ताकि जेबकतरों पर नजर रखी जा सके और सुरक्षा में कोई चूक न हो, अधिक पार्किंग स्थान बनाए गए हैं, पिछली बार भीड़ को देखते हुए अधिक बल भी तैनात किए गए हैं |