दूसरे दिन भी कम नहीं हुई आईएएस पूजा सिंघल की मुसीबत
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रांची : आईएएस पूजा सिंघल व उनके करीबीयों की मुसीबत दूसरे दिन भी कम नहीं हुई है। लगातार दूसरे दिन भी ईडी की छापेमारी जारी है, पल्स अस्पताल सहित देश के 11 ठिकानों पर भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अब छापेमारी में करीब 19 करोड़ कैश और 150 करोड़ संपत्ति भी बरामद हुई है। बता दें कि केंद्रीय प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने झारखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और उनसे जुड़े व्यक्तियों के 20 ठिकानों पर शुक्रवार की सुबह छापेमारी की है जिसमें पूजा सिंघल के आवास से लगभग 17 करोड़ रुपए बरामद हुए। इसके अलावा कई कागजात और दस्तावेज भी बरामद किए गए।
(जी.एन.एस)