महंत राम सुंदर दास के वायरल वीडियो का सच आया सामने, जानिए पूरी खबर........
क्या महंत ने सच में रायपुर दक्षिण से हार स्वीकार कर ली है और क्या उन्हें हराने के लिए सीट बदल दी गई है?
रायपुर : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने अब तक अपने 83 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। बुधवार को 53 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई नाम जारी होने के बाद बीजेपी ने रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी महंत राम सुंदर दास का एक वीडियो जारी किया।
1 मिनट 42 सेंकेड के इस वीडियो को बीजेपी ने अपने ऑफिशियल अकाउंट में पोस्ट कर ये दावा किया कि कांग्रेस अपने ही प्रत्याशी को हराने में तुली है। महंत राम सुंदर दास हार जाएं इसलिए कांग्रेस ने उनकी विधानसभा सीट बदल दी और महंत भी ये मान चुके हैं कि वे रायपुर दक्षिण से हार जाएंगे।
पहले जानिए वीडियो में क्या कह रहे हैं महंत राम सुंदर दास
वायरल वीडियो में महंत राम सुंदर दास ये कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि दो बार मैं विधायक भी रहा तो जांजगीर जिले से रहा। अभी मैं जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय से ही टिकट चाह रहा हूं। आज तक मैं यहीं से खड़ा हूं।
ऐन वक्त में दो दिन पहले मुझे पता चला कि जांजगीर-चांपा से टिकट ना दे कर रायपुर दक्षिण से दे रहे हैं। तब मैं वरिष्ठों से मिला और कहा कि मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं। पिछले साल कसडोल में खड़े होने के लिए मैंने वहां अपना सब कुछ लगाया लेकिन ऐन वक्त तक जातीय समीकरण और महिला सीट की वजह से मुझे टिकट नहीं मिली।
कोई बात नहीं मुझे टिकट नहीं दिए। ये पार्टी का आदेश था और मैंने उसका पालन किया पार्टी के पीछे मैंने कुछ नहीं किया बल्कि पार्टी को आगे बढ़ने का के लिए मैं काम किया। सभी वरिष्ठों का यह कहना है कि हम आपको जांजगीर-चांपा से न देकर रायपुर दक्षिण से रहे हैं। जैसे ही यह बात आई सबसे पहले मेरे पास करेंगे कन्हैया अग्रवाल आए।
तब मैंने ने कहा कि पहले भी बोला है और आपके सामने भी रहा हूं कि मुझे कोई इच्छा नहीं है रायपुर दक्षिण से की। यही बात मैंने सन्नी अग्रवाल, प्रमोद दुबे और श शर्मा को भी बताई, जो भी यहां से लड़ने के लिए ‘थे। सबको मैंने कहा कि ये स्थिति बन रही है और भी अभी भी, इसी क्षण मैं चाह रहा हूं कि मेरे लिए गीर चांपा ही सही है।
अब जानिए वायरल वीडियो की पूरी सच्चाई
दैनिक भास्कर ने जब इस वीडियो की पड़ताल की तब वीडियो सही पाया गया लेकिन जिस दावे के साथ बीजेपी ने ये पोस्ट किया है, वो गलत है।इस बैठक में शामिल हुए दक्षिण विधानसभा से दावेदार कन्हैया अग्रवाल से जब हमने बात की तब उन्होंने बताया कि ये वीडियो टिकट जारी होने से पहले का है। जब टिकट दावेदारों और स्थानीय कार्यकर्ताओं के सामने महंत अपनी बात रख रहे थे। इस वीडियो में महंत राम सुंदर दास ने कहीं ये नहीं कहा है कि उन्हें हराने के लिए विधानसभा की टिकट बदली गई है।
बीजेपी ने अपनी पोस्ट में कहा है कि महंत राम सुंदर दास ये सारी बातें प्रेस के सामने कह रहे हैं लेकिन टिकट जारी होने से एक दिन पहले कार्यकर्ताओं से बातचीत का ये वीडियो है।
अधूरा वीडियो पोस्ट किए जाने का दावा
इस बैठक में मौजूद उमेश गोस्वामी से जब हमने बात की तब उन्होंने बताया कि बीजेपी ने जो वीडियो पोस्ट किया है। वो अधूरा है और वीडियो के साथ जो दावे किए जा रहे हैं वो भी झूठे हैं।
गोस्वामी ने बताया कि महंत राम सुंदर दास ने आगे ये कहा था कि मैं पार्टी का एक सिपाही हूं और पार्टी मुझे जो आदेश देगी मैं पालन करूंगा। अगर पार्टी मेरे अलावा किसी और को टिकट देती तो मैं उसके लिए भी काम करता।
महंत ने आधे वीडियो की पूरी बात बताई
इस बारे में हमने महंत राम सुंदर दास से भी बात की। उन्होंने कहा कि ये वीडियो आधा अधूरा है। कांग्रेस पार्टी ने यह तय किया था कि जो भी प्रत्याशी जहां से चुनाव लड़ना चाहते हैं, वहां से आवेदन करे। मैंने पहले जांजगीर चांपा जिले से आवेदन किया था। लेकिन पार्टी ने तय किया कि मुझे रायपुर दक्षिण से लड़ना है। मैं कांग्रेस का सिपाही हूँ। मुझे पार्टी ने दक्षिण से प्रत्याशी बनाया तो मैं अब यहां से लड़ने के लिए तैयार हूं।