अहमदाबाद के पॉश इलाकों में बढ़ गया है एमडी ड्रग्स का इस्तेमाल
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
अहमदाबाद : शहर के सिंधुभवन, एसजी हाईवे और पॉश इलाकों में एमडी ड्रग्स का इस्तेमाल बढ़ गया है। जीएमडीसी ग्राउंड से डीसीपी जोन-1 दस्ता और स्थानीय वस्त्रापुर पुलिस ने एमडी ड्रग्स का सेवन कर रही एक युवती को दबोचा है। पुलिस की जांच में युवती ने जिससे ड्रग्स लिया था उस युवक का नाम बता दिया है।
नशे के हालत में पकड़ी गई युवती गोता इलाके की रहने वाली है। वस्त्रापुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। लाल दरवाजा के पटवाशेरी और जुहापुरा के कुछ ड्रग माफिया युवा महिलाओं को ड्रग का आदी बनाकर उनका पेडलर के रूप में इस्तेमाल करते हैं।
डीसीपी जोन-1 के दस्ते को सूचना मिली थी कि गोता की एक युवती एमडी ड्रग्स लेकर जीएमडीसी मैदान के पास से गुजरने वाली है। सूचना के आधार पर जोन-1 का दस्ता और वस्त्रापुर पुलिस ने पहरा लगाया था। इसी दौरान एक युवती को पकड़ा गया जिसके पास से पुलिस ने 4 ग्राम एमडी ड्रग बरामद किया। पुलिस ने ज्योतिका दीपकभाई उपाध्याय को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
(जी.एन.एस)