सेना की तैयारी कर रहे युवकों ने इंजन पर किया पथराव

इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
चित्तौड़गढ़ : अग्निपथ’ योजना का विरोध अब चित्तौड़ पहुंच गया है। सेना की तैयारी कर रहे युवकों ने कलेक्ट्रेट चौक पहुंचकर विरोध किया। देखते ही देखते युवकों का विरोध हिंसक हो गया। कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए युवक रेलवे साइड में घुस गए और वहां के इंजन पर पथराव करने लगे। इस दौरान रोकने पहुंची पुलिस ने भी पथराव शुरू कर दिया। युवकों के उत्साह और पथराव से बचने के लिए पुलिस भी जान बचाकर भागी। बता दें कि इस योजना के खिलाफ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने भी आंदोलन शुरू कर दिया है।
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में घोषित नई सैन्य भर्ती योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन हुआ। सेना, नौसेना और वायु सेना में भर्ती के लिए सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ’ के विरोध में युवाओं द्वारा हिंसक प्रदर्शन किया जा रहा था। इससे पहले कई युवा कलेक्ट्रेट चौक पर जमा हो गए और बीच सड़क पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. युवाओं की भीड़ को देख भारी पुलिस बल मौजूद था। अपर एसपी कैलाश संदू, डिप्टी चित्तौड़गढ़ बुधराज ने युवक को समझाया।
कलेक्ट्रेट चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोशित युवक मुख्य डाकघर से रेलवे स्टेशन में घुसे और वहां के इंजन पर पथराव करने लगे. पुलिस ने युवक को रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने भी पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव से बचने के लिए पुलिस टीम भी रवाना हो गई। कुछ देर बाद कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया गया जबकि दूसरी तरफ से भाग गए।