रायपुर के चारो सीट पर काई उम्मीदवार, कांग्रेस - बीजेपी में टिकट के लिए घमासान मचा, जानिए कौन हैं प्रमुख दावेदार
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के रायपुर की चारों सीटों पर घमासान मचा हुआ है,सिंगल नाम पैनल में फंसे कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवार
रायपुर : रायपुर की चारों सीटों पर घमासान मचा हुआ है. प्रदेश कांग्रेस ने जहां तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर लिया है, वहीं बीजेपी में सर्वे पर सर्वे चल रहा है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची में रायपुर पश्चिम की सीट घोषित हो सकती है। बाकी सीटें अंतिम सूची में ही आएंगी।
दुविधा इसलिए है क्योंकि रायपुर उत्तर और दक्षिण सीट पर कई मजबूत दावेदार हैं. फिलहाल 4 में से 3 सीटें कांग्रेस के पास हैं. ऐसे में इन सीटों पर कब्जा बरकरार रखने के लिए वह जिताऊ उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारेगी. वहीं, बीजेपी में चारों सीटों पर पेंच फंसा हुआ है. पांच सर्वे के बाद भी पार्टी पैनल तैयार नहीं कर पाई है. किसी सर्वे में कोई आगे होता है तो किसी में कोई।
ऐसे में बताया जा रहा है कि बीजेपी की तीसरी सूची में रायपुर ग्रामीण और बाकी तीन सीटों का ऐलान आखिरी सूची में ही होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी रायपुर सीटों के लिए अलग रणनीति बनाई है क्योंकि यहां की दो सीटों पर पूर्व मंत्री प्रबल दावेदार हैं. शहरी सीट होने के कारण यहां जातीय समीकरण के साथ-साथ लोकप्रिय उम्मीदवारों की भी तलाश की जा रही है.
पैनल और सर्वे में ये हैं प्रबल दावेदार :
रायपुर पश्चिम विधानसभा
कांग्रेस – विकास उपाध्याय, सुबोध हरितवाल, शिव सिंह ठाकुर
भाजपा – आशु चंद्रवंशी, राजेश मूणत, प्रफुल्ल विश्वकर्मा
रायपुर उत्तर विधानसभा
कांग्रेस – कुलदीप जुनेजा, अजीत कुकरेजा और डॉ. राकेश गुप्ता
भाजपा – श्रीचंद सुंदरानी, केदार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अमित चिमनानी
रायपुर दक्षिण विधानसभा
कांग्रेस – एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, सुशील सन्नी अग्रवाल, कन्हैया अग्रवाल
भाजपा – बृजमोहन अग्रवाल, मीनल चौबे और नरेश गुप्ता
रायपुर ग्रामीण विधानसभा
कांग्रेस – पंकज शर्मा, संदीप साहू और नागभूषण राव
भाजपा – अमित साहू, शांतनु साहू और मोतीलाल साहू
कांग्रेस में पैनल पर विचार :
कांग्रेस में जिलाध्यक्षों के बनाए पैनल में भी बदलाव हो सकता है। यही नहीं कुछ सीटों पर पैनल में नाम न होने के बाद भी नया चेहरा सामने आ सकता है। कांग्रेस में पार्टी के अलावा भूपेश और टीएस सिंहदेव दोनों ने अलग-अलग सर्वे करवाए हैं। आधी सीटों पर सर्वे में कॉमन नाम मिल चुके हैं। ऐसे में आधी सीटों पर ही मशक्कत होनी है। इसमें रायपुर की उत्तर और दक्षिण सीट है। उत्तर में एमआईसी मेंबर अजीत कुकरेजा ने हाल ही में रक्षाबंधन के पूर्व कार्यक्रम कर शक्ति प्रदर्शन भी किया था। वहीं रायपुर दक्षिण में सबसे ऊपर महापौर एजाज ढेबर का नाम चल रहा है। वहीं रायपुर ग्रामीण में पंकज शर्मा के नाम कि पुष्टि है ।
भाजपा में मंथन जारी :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समय न मिल पाने की वजह से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक नहीं हो पा रही है। यही वजह है कि भाजपा की दूसरी सूची अभी अगले एक सप्ताह तक आना मुश्किल है। इस सूची में सी कैटेगरी की रायपुर ग्रामीण सीट का नाम भी है। हालांकि सूत्रों की मानें तो इस सीट को रोका जा सकता है। रायपुर दक्षिण से बृजमोहन अग्रवाल का नाम लगभग फाइनल बताया जा रहा है। वहीं रायपुर पश्चिम आशु चंद्रवंशी का नाम लगभग फाइनल जा रहा बताया है । वहीं उत्तर में गुरु युद्धिष्ठर लाल के बेटे उदय शदाणी का नाम आने पर काफी विरोध चल रहा है। बताया जा रहा है कि अब उन्होंने अपने कदम पीछे ले लिए हैं।