हरिजन बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया जब कई घरों में आए करंट
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
रादौर : रादौर के गांव गुमथला राव की हरिजन बस्ती में उस समय हड़कंप मच गया। जब बिजली के ट्रांसफार्मर में आग लगने के कारण कई घरों में आए करंट के कारण दो महिलाएं घायल हो गई, जबकि दो भैंसों की भी मौत हो गई। वहीं बिजली के मीटर व कई घरों के बिजली उपकरण भी जलकर राख हो गए है।
लोगों ने बताया कि मीटरों में करीब 15 मिनट तक आग लगी। वहीं उन्होंने बताया कि कल भी गांव के पंचायत घर में शॉट सर्किट की घटना हुई थी, जिसकी शिकायत उन्होंने निगम कर्मचारियों को की थी, लेकिन इस शिकायत पर संज्ञान न लिए जाने के कारण आज ये घटना हो गई। वहीं उन्होंने बताया कि ट्रांसफार्मर पर बिजली काटने के लिए मेन स्विच भी नहीं लगा था।
वहीं मौके का मुआयना करने पहुंचे बिजली निगम के जेई मोहन लाल ने कहा कि यहां मेनटेंस का काम चल रहा है। इस वजह से मेन स्विच नहीं लगाया गया है, लेकिन जब उनसे आपातकालीन स्थिति में कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने बारे सवाल किया गया, तो उन्होंने निगम के पास सामान की कमी का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
(जी.एन.एस)