पुष्पा: द राइज के दूसरे भाग की पटकथा में नहीं होगा बदलाव
इंडिया एज न्यूज नेटवर्क
मुंबई : दक्षिण भारत की कन्नड़ भाषा की फिल्म केजीएफ-2 ने दक्षिण से ज्यादा हिन्दी बेल्ट में कमाई करके दक्षिण के उन निर्माताओं को हिन्दी भाषा में फिल्म प्रदर्शित करने को उत्साहित किया है जो भारी भरकम बजट में फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं। गत वर्ष के अन्त में प्रदर्शित हुई पुष्पा: द राइज से शुरू हुआ यह सिलसिला 14 अप्रैल को प्रदर्शित हुई अभिनेता यश की फिल्म केजीएफ-2 की सफलता से लगातार जारी रहने की उम्मीद है। हालांकि इस बीच में दक्षिण भारत की कुछ फिल्मों को हिन्दी में असफलता भी मिली लेकिन फिर भी निर्माताओं ने सफल फिल्मों की कमाई को ध्यान में रखकर अपनी फिल्मों का निर्माण करना शुरू कर दिया है।
सिने उद्योग में पिछले दिनों एक अफवाह उड़ी थी कि पुष्पा: द राइज के मेकर्स अपनी फिल्म के दूसरे भाग की पटकथा (स्क्रिप्ट) में बदलाव करने जा रहे हैं। इस बात ने अल्लू अर्जुन के प्रशंसकों के साथ ही सिने उद्योग को भी हैरानी में डाल दिया था। कहा जा रहा था कि केजीएफ-2 की अप्रत्याशित व्यापक सफलता को देखते हुए पुष्पा: द राइज के दूसरे भाग पुष्पा: द रूल की पटकथा को बदला जा रहा है। लेकिन अब इस खबर को पुष्पा के निर्माताओं ने पूरी तरह से अफवाह बताते हुए कहा है कि हम हमारी फिल्म की पटकथा में किसी प्रकार का बदलाव करने नहीं जा रहे हैं।
अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा: द रूल के निर्माता वाई रवि शंकर ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में उन खबरों का खंडन किया। जिसमें दावा किया जा रहा था कि केजीएफ 2 देखकर पुष्पा 2 के मेकर्स ने स्क्रिप्ट में बदलाव किए हैं। उन्होंने कहा, ऐसा कुछ भी नहीं है। केजीएफ 2 का असर पुष्पा 2 पर क्या होगा। कोई बदलाव नहीं है। हमने हाई वोल्टेज स्क्रिप्ट पहले ही तैयार रखी है। हम स्क्रिप्ट में बदलाव क्यों करेंगे। सुकुमार की लिखी हुई फिल्म की कहानी जो उन्होंने पहले ही तैयार कर रखी थी। वो वैसे ही है। जिसे खूबसूरती से तैयार किया जाएगा। फिल्म की शूटिंग के लिए रेकी शुरू कर दी गई है। जो एक महीने से चल रही है। हम उसी जंगल में शूट करेंगे जहां पहला पार्ट शूट हुआ था।
(जी.एन.एस)